म्यूचुअल फंड्स ने NTPC, Asian Paints समेत इन 5 कंपनियों के लिए खोला खजाना, जून में खरीदे ₹30,000 करोड़ से ज्यादा के शेयर

जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने भारतीय शेयर बाजार में जोरदार निवेश करते हुए Asian Paints और NTPC समेत इन 5 कंपनियों के शेयरों में कुल 30,581 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की. Asian Paints निवेश की सबसे पसंदीदा कंपनी रही, जिसमें 10,093.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए. जानें किस कंपनी में कितना निवेश हुआ और कौन रहा टॉप पर.

म्यूचुअल फंड निवेश जून 2025 Image Credit: AI/canva

Mutual Funds June 2025 investment: भारतीय शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड्स की हलचल एक बार फिर सुर्खियों में है. जून 2025 के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. tradebrains की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड निवेशकों ने जून में सिर्फ 5 कंपनियों के शेयरों में 30,581 करोड़ रुपये से ज्यादा की भारी-भरकम खरीदारी की है. इनमें पेंट्स सेक्टर की दिग्गज Asian Paints सबसे आगे रही. तो चलिए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड्स ने किन-किन कंपनियों में कितना निवेश किया है.

Asian Paints

Asian Paints भारत की सबसे भरोसेमंद पेंट कंपनियों में से एक है, जो घरों की सजावट के लिए पेंट, वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशन और होम डेकोर प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी ने अपनी सर्विस बढ़ाते हुए अब मॉड्यूलर किचन और बाथरूम फिटिंग्स जैसे प्रोडक्ट भी पेश किए हैं, जिससे यह घर बनाने और सजाने वालों की पहली पसंद बन गई है. जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने Asian Paints पर सबसे बड़ा दांव लगाया और कंपनी के 10,093.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Vishal Mega Mart

Vishal Mega Mart भारत के मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के लिए एक वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन है. कंपनी अपने खुद के ब्रांड्स और दूसरे ब्रांड्स के जरिए कपड़े, घरेलू सामान और FMCG प्रोडक्टों की एक विस्तृत रेंज पेश करती है, जो ग्राहकों की रोजमर्रा और खास जरूरतों को पूरा करती है.

जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने Vishal Mega Mart में 7,861.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो इसे उस महीने की दूसरी सबसे ज्यादा निवेश वाली कंपनी बनाता है.

Bajaj Finserv

Bajaj Finserv भारत की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों में से एक है, जो इंश्योरेंस, लोन और निवेश से जुड़ी सर्विस प्रदान करती है. कंपनी पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और छोटे बिजनेस के लिए लोन जैसी कई फाइनेंशियल सुविधाएं देती है, साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड जैसे निवेश विकल्प भी पेश करती है.

जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने Bajaj Finserv में 4,766.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो इसे उस महीने की तीसरी सबसे ज्यादा निवेश वाली कंपनी बनाता है.

Dixon Technologies

Dixon Technologies भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है, जो LED टीवी, वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन, मेडिकल उपकरण और सिक्योरिटी सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा कंपनी रिपेयर और रिफर्बिशमेंट जैसी सर्विस भी प्रदान करती है.

जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने Dixon Technologies में 4,369.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो इसे उस महीने की चौथी सबसे अधिक निवेश वाली कंपनी बनाता है.

यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स दिग्गज Snapdeal की पैरेंट कंपनी ला रही है IPO, SEBI के पास फाइल किया DRHP; जानें डिटेल्स

NTPC

NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है, जो कोयला, गैस, पनबिजली, सौर और पवन ऊर्जा जैसे विभिन्न स्रोतों से बिजली बनाती है. कंपनी राज्यों की बिजली कंपनियों और प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों को बड़े पैमाने पर बिजली बेचती है, साथ ही कोयला खनन और तेल-गैस की खोज में भी शामिल है.

जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने NTPC में 3,490 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो इसे उस महीने की पांचवीं सबसे ज्यादा निवेश वाली कंपनी बनाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस कंपनी को रेलवे और मेट्रो से मिला ₹1800 करोड़ के ऑर्डर, 5 वर्ष में दिया 300% रिटर्न; सोलर और हाइड्रो पावर में भी हुई एंट्री

Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर

IndusInd Bank इस दो दिन करेगा बड़ी बैठकें, नोट कर लें तारीख; बाजार में दिख सकती है हलचल

300MW की डील और 233 करोड़ का मुनाफा! इस डील के बाद NTPC शेयरों में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें नजर

इन 3 रेलवे स्टॉक में बह रही मुनाफे की गंगा! 5 साल में दिया 3595% रिटर्न, अरबों रुपये के प्रोजेक्ट से भरे हैं सभी के ऑर्डर बुक

इस स्मॉल कैप कंपनी में जबरदस्त उछाल, एक महीने में 1 लाख को बनाया ₹2.37 लाख; अब बड़े फैसले की तैयारी