300MW की डील और 233 करोड़ का मुनाफा! इस डील के बाद NTPC शेयरों में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें नजर

NTPC के एक खास कदम की वजह से सोमवार को इसके शेयरों में हलचल देखी जा सकती है. कंपनी ने हाल ही में एक अहम समझौता किया है, जिसने निवेशकों का ध्यान खींचा है. जानिए वो वजह क्या है, जो NTPC को सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रख सकती है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड Image Credit: money9live

NTPC Green Energy Limited की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Renewable Energy Limited (NTPC REL) को एक बड़ा टेंडर मिल है. गोवा एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GEDA) और NTPC REL के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत राज्य में 300 मेगावाट या उससे अधिक की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित की जाएंगी. यह समझौता राज्य में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में गोवा को मजबूती देगा. अब इस डील के बाद सोमवार को NTPC के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

यह MoU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) 18 जुलाई को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में साइन किया गया. NTPC REL की ओर से सीएफओ पुष्पेन्द्र त्यागी और GEDA की ओर से प्रबंध निदेशक गौरेश अशोक पिलगांवकर ने इस समझौते का आदान-प्रदान किया.

बिना स्टोरेज के भी संभव होंगी परियोजनाएं

समझौते के तहत, परियोजनाएं ऊर्जा स्टोरेज के साथ या बिना स्टोरेज के विकसित की जा सकती हैं. इससे राज्य में फ्लेक्सिबल और किफायती अक्षय ऊर्जा समाधानों के रास्ते खुलेंगे.

GEDA पहले से ही राज्य में रूफटॉप सोलर सब्सिडी स्कीम के कार्यान्वयन की नोडल एजेंसी है. ऐसे में इस नई साझेदारी से सौर ऊर्जा को और अधिक मजबूती मिलेगी और आम लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.

क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?

NTPC Green Energy Limited के शेयर शुक्रवार यानी 17 जुलाई को 1.02 फीसदी की गिरावटके साथ 110.6 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम 155 रुपये प्रति शेयर रहा वहीं कंपनी सबसे ज्यादा टूटकर 52 हफ्ते के दौरान 84.5 रुपये पर अटकी है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 93,279 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: इन 3 रेलवे स्टॉक में बह रही मुनाफे की गंगा! 5 साल में दिया 3595% रिटर्न, अरबों रुपये के प्रोजेक्ट से भरे हैं सभी के ऑर्डर बुक

कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. दिसंबर 2024 में कंपनी के पास 66 करोड़ रुपये का प्रॉफिट था लेकिन मार्च 2025 तक ही कंपनी ने इस आंकड़े से कहीं ज्यादा आगे जाकर 233 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.