Oil India Q2 Results: नेट प्रॉफिट में 28% QoQ उछाल, ₹3.50 का डिविडेंड, दबाव में EBITDA मार्जिन
Oil India ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में मजबूत प्रदर्शन करते हुए 28% QoQ प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. पिछली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 813.5 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, सितंबर तिमाही में 1,044 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. प्रॉफिट में बढ़ोतरी तिमाही आधार पर क्रूड कीमतों में स्थिरता और प्रोडक्शन ग्रोथ के कारण हुई है.
Oil India Ltd ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने Q2 FY26 मजबूत रिकवरी दर्ज की है. नेट प्रॉफिट में 28% QoQ की जोरदार छलांग के साथ ही रेवेन्यू में लगभग 9% की बढ़त दर्ज की है. इसके साथ ही 3.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया है. हालांकि, EBITDA मार्जिन दबाव में रहने के बावजूद मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन और 2G Bioethanol प्लांट जैसे स्ट्रक्चरल बदलाव कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ को मजबूती दे रहे हैं.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू 8.9% QoQ बढ़कर 5,456 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि, Q1 FY26 में यह 5,012 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, EBITDA में दबाव देखने को मिला और यह 17.5% QoQ गिरकर 1,324.7 करोड़ रुपये रह गया है. EBITDA मार्जिन भी घटकर 24.3% आया, जो पिछली तिमाही के 32% से काफी कम है. ऑपरेटिंग कॉस्ट और रियलाइजेशन प्रेशर इसका प्रमुख कारण रहे.
3.50 रुपये डिविडेंड का ऐलान
Oil India ने FY26 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर (35% पेड-अप कैपिटल) का डिविडेंड घोषित किया है. इसके साथ ही बताया है कि कंपनी 14 दिसंबर 2025 या उससे पहले इसका भुगतान करेगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर, 2025 तय की गई है.
यूटिलाइजेशन का मिला फायदा
Q2 FY26 में Oil और Oil-equivalent Gas (O+OEG) का कुल उत्पादन 1.652 MMTOE रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1.674 MMTOE के बराबर है. कंपनी की सब्सिडियरी Numaligarh Refinery Ltd (NRL) ने शानदार परफॉर्म किया है. NRL का क्रूड थ्रूपुट 753 TMT रहा, जो Q2 FY25 के 683 TMT से अधिक है. यूटिलाइजेशन रेट 100.38% रहा, जो रिफाइनरी की बढ़ती एफिशिएंसी को दर्शाता है.
2G Bioethanol प्लांट शुरू
NRL ने इस तिमाही में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश का पहला 2G Bioethanol Plant (बांस आधारित फीडस्टॉक पर) शुरू किया. यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री की तरफ से लॉन्च किया गया और कंपनी के लिए फ्यूचर-रेडी एनर्जी बिजनेस में मील का पत्थर है.
इंफ्रा अपग्रेड से ऑपरेशंस सुधरा
नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी प्रोडक्ट पाइपलाइन (NSPL) का मैकेनिकल अपग्रेड पूरा हो चुका है, जो ईस्टर्न रिजन की सप्लाई चेन को और मजबूत करेगा. इसके अलावा, मोजाम्बिक के एरिया-1 ऑफशोर LNG Block में मई 2021 से लागू प्रतिबंधों के हटने से प्रोजेक्ट आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. इसमें Oil India की 4% हिस्सेदारी है.
पॉजिटिव ट्रैक पर बिजनेस
ऑपरेशनल मजबूती, स्थिर प्रोडक्शन, डिविडेंड ऐलान और 2G Bioethanol प्लांट जैसे स्ट्रक्चरल पोजिटिव्स ने Oil India के Q2 FY26 को खास बनाया है. हालांकि EBITDA मार्जिन में गिरावट एक चिंता है, लेकिन इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में प्रगति और NRL की उच्च यूटिलाइजेशन क्षमता कंपनी के लिए आगे बेहतर संकेत दे रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.