RIL, SBI समेत इन टॉप चार कंपनियों ने हफ्तेभर में कमाए ₹95447 करोड़, TCS, Infosys की मार्केट वैल्यू गिरी

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में चार दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 95,447 करोड़ रुपये की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी गेनर बनी, जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों की वैल्यू में भारी गिरावट आई.

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप Image Credit: FreePik

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच चार बड़ी कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले रही. इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में कुल 95,447 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई. सबसे बड़ा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जिसने बाकी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 47,431 करोड़ रुपये बढ़कर 20.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस उछाल के साथ कंपनी न सिर्फ देश की सबसे वैल्यूएबल फर्म बनी रही, बल्कि इस हफ्ते के सबसे बड़े गेनर के रूप में भी उभरी.

एयरटेल, SIB और LIC के शेयर भी चढ़े

रिलायंस के अलावा भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एलआईसी के निवेशकों को भी फायदा हुआ.

इन कंपनियों को लगा झटका

दूसरी ओर, छह बड़ी कंपनियों की वैल्यू में 91,685 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई. इसमें HDFC बैंक, TCS, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी दिग्गज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 3 साल में इन 4 शराब कंपनियों ने झोंका ऐसा हाई रिटर्न, झूम उठा निवेशकों का पोर्टफोलियो; आप भी रखें वॉचलिस्ट में

टॉप 10 में रिलायंस का दबदबा बरकरार

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, HUL और LIC का स्थान है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.