इस पावर स्टॉक में आई तूफानी तेजी, यूपी और दिल्ली सरकार से मिले नए ऑर्डर, भाव ₹20 से कम

पिछले एक सप्ताह में शेयर 5.65 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 8.95 फीसदी की बढ़त रही. कंपनी का शेयर अपने 52-वीक हाई से 36.03 फीसदी नीचे है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसने 97 फीसदी तक की रैली दी है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसे कुल 8.53 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिले हैं, जिन्हें अगले 9 महीनों में पूरा किया जाएगा.

20 रुपये से कम का शेयर. Image Credit: Canva

पावर सेक्टर की कंपनी Sharika Enterprises Ltd के शेयर में बुधवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिली. कंपनी के शेयर करीब 4 फीसदी तक उछल गए, जब उसने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPTCL) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) से नए काम के ऑर्डर मिलने की घोषणा की. कंपनी का शेयर अपने 52-वीक हाई से 36.03 फीसदी नीचे है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसने 97 फीसदी तक की रैली दिखाई है.

कंपनी को मिले दो अहम ऑर्डर

वित्तीय स्थिति

Sharika Enterprises ने Q1 FY26 में अपने कारोबार में हल्की गिरावट दर्ज की. कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 18 करोड़ रुपये से घटकर 17.52 करोड़ रुपये रही, यानी 3 फीसदी की गिरावट. हालांकि, कंपनी ने घाटा घटाने में सफलता हासिल की. इसका नेट लॉस 2.5 करोड़ रुपये से घटकर 1.7 करोड़ रुपये रह गया, यानी 32 फीसदी की सुधार. कंपनी अपने Q2 FY26 के नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित करेगी.

कंपनी के बारे में

Sharika Enterprises Ltd पावर सेक्टर में मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और प्रोजेक्ट एग्जिक्यूशन सर्विसेज देने वाली कंपनी है. यह भारतीय और विदेशी पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स के लिए सेवाएं देती है. इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिकल आइटम्स जैसे LED लाइट्स और अन्य संबंधित प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग बिजनेस में भी काम कर रही है.

5 साल में 97 फीसदी की रैली

12 नवंबर तक इसके शेयरों का भाव 15.34 रुपये था.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 1500 फीसदी की रैली, अब मिला 144 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर, 37% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें