क्या टूटेंगे डिफेंस स्टॉक! HAL, Mazagon Dock और Solar Industries में डेथ क्रॉसओवर, शेयर हुए बीयरिश
टेक्निकल एनालिसिस में 50DEMA और 200DEMA को ट्रेंड की लक्समन रेखा माना जाता है. जब स्टॉक इन दोनों के ऊपर चलता है तो निवेशक आराम में रहते हैं, लेकिन इनके नीचे जाने पर बाजार एक तरह की चुपचाप चेतावनी देना शुरू कर देता है. और जब 50DEMA, 200DEMA के नीचे चला जाता है, यानी “डेथ क्रॉस” बनता है.
शेयर बाजार में अक्सर कहा जाता है कि ट्रेंड आपका दोस्त है, लेकिन यह तभी तक सही है जबतक आप यह न समझें कि ट्रेंड कब कमजोर होना शुरू हो रहा है. पिछले कई महीनों से डिफेंस सेक्टर मार्केट का स्टार परफॉर्मर रहा है, लेकिन अब चार्ट्स यह दिखा रहे हैं कि रैली में पहले जैसा दम नहीं बचा. टेक्निकल एनालिसिस में 50DEMA और 200DEMA को ट्रेंड की लक्ष्मण रेखा माना जाता है. जब स्टॉक इन दोनों के ऊपर चलता है तो निवेशक आराम में रहते हैं, लेकिन इनके नीचे जाने पर बाजार एक तरह की चुपचाप चेतावनी देना शुरू कर देता है. और जब 50DEMA, 200DEMA के नीचे चला जाता है, यानी “डेथ क्रॉस” बनता है, तो यह ट्रेंड पलटने का बड़ा संकेत होता है. आज डिफेंस सेक्टर के तीन बड़े स्टॉक्स इसी तरह के संकेत दिखा रहे हैं.
Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) – डबल ब्रेकडाउन की चेतावनी
HAL लंबे समय से निवेशकों की पसंद रही है, लेकिन चार्ट फिलहाल कुछ और ही कहानी बता रहे हैं. नवंबर में स्टॉक 50DEMA और 200DEMA दोनों के नीचे बंद हुआ था. इसके बाद हल्की रिकवरी जरूर आई, लेकिन 200DEMA पर जोरदार बिकवाली दिखाई दी, जिससे साफ है कि ऊपरी स्तरों पर बेचाव बढ़ रहा है. इसके साथ ही HAL ने Descending Triangle पैटर्न का ब्रेकडाउन भी दिया है, जो यह बताता है कि हर उछाल पर बिकवाली और तेज हो रही है. इन दोनों संकेतों को देखकर साफ लगता है कि स्टॉक पर शॉर्ट टर्म दबाव बढ़ गया है और निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए.
अभी इसके शेयरों का भाव 4287.10 रुपये है.

Mazagon Dock Shipbuilders – बुल्स कमजोर होते नजर आ रहे
Mazagon Dock डिफेंस रैली का सुपरस्टार रहा है और निवेशकों की नजर में अभी भी लॉन्ग टर्म स्टोरी मजबूत है. लेकिन चार्ट संकेत दे रहे हैं कि स्टॉक में थकान बढ़ रही है. यह स्टॉक भी Descending Triangle पैटर्न से नीचे फिसल चुका है, जो पहले ही बिकवाली का संकेत देता है. इसके साथ ही स्टॉक ने 50EMA और 200EMA से कई बार रिजेक्शन झेली है, यानी हर रैली पर बेचाव बढ रहा है. जब कोई स्टॉक लगातार मूविंग एवरेज पार करने में असफल रहे, तो यह साफ संकेत है कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर हो चुका है. ऐसे में शॉर्ट से मीडियम टर्म निवेशकों के लिए यह Breakdown काफी अहम है.
अभी इसके शेयरों का भाव 2483.70 रुपये है.

इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
Solar Industries – सेक्टर मजबूत, लेकिन यह पहले टूट गया
Solar Industries हमेशा डिफेंस थीम का शांत लेकिन मजबूत स्टॉक माना गया है. हालांकि हाल के कुछ हफ्तों में यह बाकी डिफेंस स्टॉक्स की तुलना में सबसे पहले कमजोर हुआ है. यह तीनों कंपनियों में सबसे पहले Descending Triangle से नीचे फिसला और 50EMA व 200EMA दोनों पर लगातार बिकवाली का दबाव झेलता रहा. जब कोई स्टॉक सेक्टर मजबूत होने के बावजूद लगातार कमजोर चले, तो यह इस बात का संकेत होता है कि स्टॉक में अंदरूनी कमजोरी है, जिसे निवेशकों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर साफ बताता है कि बिकवाली का दबाव इस समय हावी है, इसलिए शॉर्ट से मीडियम टर्म निवेशकों के लिए इंतजार करना ज्यादा समझदारी है.
कंपनी के शेयरों का भाव 12436 रुपये है.

इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट का दौर, अडानी- KPI-शक्ति पंप सभी टूटे; जानें इनसाइड स्टोरी
गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, सभी इंडेक्स में बिकवाली; गिरते मार्केट में Physicswallah बना हीरो
ब्रोकरेज का Suzlon Energy पर बड़ा दांव, Nuvama बोला-खरीदो, इस भाव तक जाएगा शेयर!
