Q2 रिजल्ट से लेकर ट्रेड डील तक, इस हफ्ते शेयर मार्केट को हिला सकते हैं ये 5 बड़े ट्रिगर, जानें डिटेल
भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता कई बड़े इवेंट्स से भरा रहेगा. सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सप्ताह गिरावट के बावजूद निवेशकों की नजर अब Q2 रिजल्ट्स, भारत-अमेरिका ट्रेड डील, नई IPO लिस्टिंग, सोने और क्रूड ऑयल की कीमतों पर रहेगी. इन सभी कारणों से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Stock Market: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या अगले हफ्ते ट्रेडिंग की तैयारी में हैं, तो आपके लिए यह हफ्ता बेहद अहम रहने वाला है. सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले हफ्ते हल्की गिरावट जरूर रही, लेकिन अब कई बड़े फैक्टर बाजार की दिशा बदल सकते हैं. इस हफ्ते Q2 रिजल्ट्स, भारत-अमेरिका ट्रेड डील, नई IPO लिस्टिंग, सोने और क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जैसे पांच बड़े ट्रिगर बाजार की चाल तय करेंगे.
Q2 रिजल्ट्स से बाजार में हलचल संभव
इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे घोषित करेंगी. इनमें भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, इंटरग्लोब एविएशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पेटीएम, एसबीआई, ब्रिटानिया, लूपिन, बजाज ऑटो और हिंडाल्को जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन नतीजों से बाजार की दिशा और निवेशकों का रुख तय होगा.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नजरें टिकीं
कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. भारत यूरोपीय यूनियन और अमेरिका दोनों के साथ समझौते को लेकर सक्रिय है. इस बीच अमेरिका ने रूसी तेल की खरीद पर भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जिससे बाजार पर असर देखा जा सकता है.
IPO मार्केट में नई हलचल
आने वाले हफ्ते में कुल पांच नए IPO खुलने वाले हैं. इनमें दो मेनबोर्ड और तीन SME सेगमेंट के इश्यू शामिल हैं. मेनबोर्ड में ग्रो (Groww) और पाइन लैब्स (Pine Labs) के IPO सबसे प्रमुख रहेंगे. साथ ही, पांच नई कंपनियां अपने शेयर बाजार डेब्यू के लिए भी तैयार हैं, जिससे निवेशकों में नई लिस्टिंग को लेकर उत्साह रहेगा.
सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी
पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता के कारण सोने पर दबाव बना रहा. एमसीएक्स पर सोना 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1,21,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि चांदी 0.47 फीसदी घटकर 1,48,140 रुपये प्रति किलो पर रही.
ये भी पढ़ें- Sri Lotus, Radico समेत इन लिस्टेड कंपनियों से बंधी है Shah Rukh Khan की निवेश डोर; जानें किन स्टॉक में है उनका हाथ
क्रूड ऑयल में हल्की तेजी लेकिन अस्थिरता बरकरार
पिछले हफ्ते तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के बाद अमेरिकी एयर स्ट्राइक की अटकलों से कीमतें बढ़ीं, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनकार के बाद फिर से स्थिरता लौटी. ब्रेंट क्रूड 65.07 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 60.98 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.