Stocks to Watch: Bharat Dynamics, Rallis India, Apollo Tyres समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!

आज के ट्रेड में कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे, ब्लॉक डील्स, नए ऑर्डर, साझेदारियां, और निवेश योजनाएं बाजार की चाल तय करेंगे. हर सेगमेंट में दिलचस्प अपडेट्स सामने आए हैं. आईए एक-एक कर सभी अहम खबरों पर नजर डालते हैं.

स्टॉक्स टू वॉच. Image Credit: Canva

Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी, हालांकि बाजार बंद होते-होते निफ्टी ने अपनी तेजी को खो दिया और हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 12.16 अंक बढ़कर 84,478.67 पर और निफ्टी 3.35 अंकों की तेजी के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ. इसके पीछे बिहार चुनाव के आने वाले नतीजों को लेकर निवेशक अलर्ट हैं. आज बाजार के साथ-साथ कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

.आज आएंगे कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे

आज बाजार की मुख्य हलचल उन कंपनियों के इर्द-गिर्द रहेगी जिनके तिमाही नतीजे घोषित होंगे. इनमें Tata Motors Passenger Vehicles, Siemens, Oil India, Glenmark Pharma, FirstCry, Marico, Natco Pharma, Allcargo Logistics, Ashoka Buildcon, Engineers India, Exide Industries, GMDC, Godawari Power, Inox Wind, Max Healthcare, Narayana Hrudayalaya और Utkarsh Small Finance Bank जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. निवेशकों की नजर इन परिणामों पर टिकी रहेगी क्योंकि इनसे सेक्टोरल ट्रेंड्स का संकेत भी मिलेगा.

Sagility

Sagility आज फोकस में रहेगी क्योंकि सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की ओर से लगभग 16.4 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचने की तैयारी है. डील का फ्लोर प्राइस 46.4 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऐसे बड़े स्टेक सेल आमतौर पर स्टॉक के शॉर्ट-टर्म मूव पर असर डालते हैं.

Zydus Lifesciences

Zydus के अहमदाबाद स्थित SEZ Oncology Injectable प्लांट पर USFDA की Pre-Approval Inspection पूरी हो गई है. दो ऑब्जर्वेशन जरूर मिली हैं लेकिन डेटा इंटीग्रिटी से जुड़ी कोई समस्या नहीं पाई गई. साथ ही कंपनी को USFDA से Diroximel Fumarate 231 mg कैप्सूल के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है.

NBCC (India)

NBCC को 340 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसके तहत Central University of Kashmir (Phase-I) का निर्माण किया जाना है. यह प्रोजेक्ट कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूत करता है और आने वाले तिमाहियों में रेवेन्यू योगदान बढ़ा सकता है.

Nippon Life India Asset Management

Nippon Life AIF बिजनेस को मजबूत करने के उद्देश्य से जर्मनी की DWS Group के साथ रणनीतिक साझेदारी करने जा रहा है. इस साझेदारी के तहत DWS, NAIF में 40 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदेगा.

CESC

CESC की सब्सिडियरी CESC Green Power को ओडिशा सरकार से Dhenkanal में बड़े पैमाने पर सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, बैटरी सेल पैक यूनिट और 60 MW कैप्टिव पावर प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है. कुल निवेश करीब 4,500 करोड़ रुपये में तीन चरणों में पूरा होगा.

Suraj Estate Developers

कंपनी ने अपना नया कमर्शियल प्रोजेक्ट One Business Bay लॉन्च किया है. इसका कार्पेट एरिया 2.09 लाख वर्गफुट है और अनुमानित GDV करीब 1,200 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट से कंपनी की कमर्शियल रियल एस्टेट उपस्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.

Bharat Dynamics (BDL)

BDL ने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,095.70 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसके तहत भारतीय सेना को Invar Anti-Tank Missiles की सप्लाई की जाएगी. यह कंपनी के डिफेंस ऑर्डर बुक में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी है.

Rallis India

Rallis India ने Paryan Alliance के साथ मिलकर FullPage Herbicide Tolerance Rice Technology को भारत में आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी की है. इसकी मदद से कंपनी एग्रीटेक और हर्बिसाइड आधारित समाधान सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना सकती है.

Hero MotoCorp

कंपनी का प्रॉफिट 15.7 फीसदी बढ़कर 1,392.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 15.9 फीसदी उछलकर 12,126.4 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा, बोर्ड ने 170 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है, जिसका उपयोग Tirupati में Global Part Center 2.0 की स्थापना में किया जाएगा.

LG Electronics India

LG की भारत इकाई का मुनाफा इस बार 27.3 फीसदी गिरकर 389.4 करोड़ रुपये रह गया, वहीं रेवेन्यू 1 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 6,174 करोड़ रुपये रहा. कमजोर मुनाफे के चलते स्टॉक पर दबाव देखने को मिल सकता है.

Apollo Tyres

Apollo Tyres का मुनाफा 13.2 फीसदी घटकर 258 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि रेवेन्यू 6.1 फीसदी बढ़कर 6,831.1 करोड़ रुपये रहा. हालांकि इस तिमाही में कंपनी को 180 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल लॉस भी उठाना पड़ा, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका! सस्ता है PE, डिविडेंड के मामले में आगे

Sonata Software

Sonata Software ने इस तिमाही में 12.9 फीसदी मुनाफे की बढ़त दर्ज की है और यह 120.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.3 फीसदी घटकर 2,119.3 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन सुधार ने नतीजों को सपोर्ट किया है.

इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.