TCS और इन 2 लार्ज कैप कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन है 25% से अधिक, जमकर छाप रही हैं पैसा, शेयरों पर रखें नजर
TCS, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और JSW एनर्जी जैसी बड़ी कंपनियों ने सितंबर तिमाही में 25% से अधिक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया है. मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और उच्च दक्षता के चलते ये कंपनियां निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. तीनों कंपनियों ने Q2FY26 में स्थिर प्रदर्शन दिखाया है. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
भारतीय शेयर बाजार में कुछ ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जिन्होंने अपनी मजबूत ऑपरेशनल क्षमता और स्थिर प्रॉफिटिबिलिटी के चलते निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया हैं. इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd) जैसे लार्ज कैप शेयर शामिल हैं. इन तीनों बड़ी कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 25 प्रतिशत से अधिक है. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
Tata Consultancy Services
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (Tata Consultancy Services) , टाटा समूह की प्रमुख आईटी कंपनी, आईटी सर्विसेज, कंसल्टिंग और बिजनेस सॉल्यूशंस प्रदान करती है. trendlyne के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप ₹11,28,843.3 करोड़ है और इसके शेयर ₹3120 पर कारोबार कर रहे थे. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय ₹64,259 करोड़ से बढ़कर ₹65,799 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध लाभ ₹11,955 करोड़ से बढ़कर ₹12,131 करोड़ तक पहुंच गया. इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26.72 प्रतिशत है। पिछले पांच वर्षों में कंपनी की आय और शुद्ध लाभ दोनों 10 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़े हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 52.4 प्रतिशत और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 64.6 प्रतिशत है. इसका पी/ई रेशियो 21.51 है, जो उद्योग औसत 29.96 से कम है.
Adani Energy Solutions Limited
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Limited), अडानी समूह की ऊर्जा वितरण कंपनी है, जो पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में काम करती है. trendlyne के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप ₹119,864 करोड़ है और इसका शेयर ₹997.80 पर कारोबार कर रहे थे. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय ₹6,184 करोड़ से बढ़कर ₹6,596 करोड़ रही, हालांकि शुद्ध लाभ ₹773 करोड़ से घटकर ₹557 करोड़ हो गया है. इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 34.7 प्रतिशत है. पिछले पांच वर्षों में कंपनी की आय में 16 प्रतिशत और लाभ में 26 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज हुई है.
JSW Energy Limited
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited) देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनी है, जो थर्मल और हाइड्रो पावर से बिजली आपूर्ति करती है. इसका मार्केट कैप ₹91,880.2 करोड़ है और इसके शेयर ₹525.70 पर कारोबार कर रहे थे. trendlyne के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय ₹3,238 करोड़ से बढ़कर ₹5,177 करोड़ हो गई, हालांकि शुद्ध लाभ ₹877 करोड़ से घटकर ₹824 करोड़ रहा. इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 58 प्रतिशत है. पिछले पांच वर्षों में कंपनी की आय 7 प्रतिशत और शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर से बढ़े हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.