Ashish Kacholia वाला Z-Tech स्टॉक में उछाल, Ghaziabad Authority से मिला 16.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Z-Tech (India) Limited को Ghaziabad Development Authority से 16.58 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जिसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई. यह प्रोजेक्ट Sanskriti Darshan Park और Greenwood Park के डिजाइन, प्लानिंग, डेवलपमेंट तथा 20 साल के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस जुड़ा है.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9

Z-Tech (India) Limited एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि कंपनी को Ghaziabad Development Authority से लगभग रुपये 16.58 करोड़ का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट दो बड़े पब्लिक पार्क Sanskriti Darshan Park और Greenwood Park के डिजाइन, प्लानिंग और डेवलपमेंट से जुड़ा है. ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई और स्टॉक में खरीदारी बढ़ गई. Ashish Kacholia, जो इस कंपनी में 3.49 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं, उनके पोर्टफोलियो का यह स्टॉक निवेशकों का फिर से ध्यान खींच रहा है.

शेयर में तेजी

कंपनी का शेयर शुक्रवार को 525.60 रुपये पर ट्रेड करता दिखा, जो पिछले बंद भाव 519.70 रुपये की तुलना में 1.3 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का मार्केट कैप 745 करोड़ रुपये है, और पिछले 1 साल में यह स्टॉक 61 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है, जो NIFTY 50 के 10 फीसदी रिटर्न से कई गुना बेहतर है. यही कारण है कि निवेशकों के बीच यह शेयर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

Ghaziabad में 18 एकड़ में विकसित होंगे मॉडर्न पार्क

कंपनी ने अपनीस्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह प्रोजेक्ट लगभग 18 एकड़ में फैला है. इसमें आधुनिक सुविधाएं, रिसाइक्ल्ड मैटीरियल का उपयोग और आकर्षण जैसे Maze, Holographic Display, थीम-आधारित इंस्टॉलेशन और पर्यावरण-हितैषी डिजाइन शामिल होंगे. इस प्रोजेक्ट में 20 साल का ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस भी शामिल है, जिससे कंपनी को लंबी अवधि तक स्थिर राजस्व प्राप्त होगा.

क्लीन-ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़

Z-Tech (India) को यह प्रोजेक्ट मिलने से कंपनी की क्लीन एंड ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेस में पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है. 1994 में स्थापित यह कंपनी जियो-टेक्निकल सॉल्यूशंस, स्लोप स्टेबिलाइजेशन, सॉयल रीइन्फोर्समेंट, इंडस्ट्रियल वेस्टवाटर मैनेजमेंट (GEIST Technology) और थीम-बेस्ड पार्क डेवलपमेंट में विशेषज्ञ है. कई सालों से कंपनी अपनी वेस्ट-टू-वंडर तकनीक के लिए भी जानी जाती है, जिसमें औद्योगिक कचरे को आकर्षक पार्क आर्टवर्क में बदला जाता है.

वित्तीय प्रदर्शन शानदार

Q2 FY26 में कंपनी ने 34.50 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया, जो Q2 FY25 के 19.04 करोड़ रुपये की तुलना में 81 फीसदी की बढ़ोतरी है. शुद्ध लाभ (Net Profit) भी 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 6.06 करोड़ रुपये हो गया, यानी 102 फीसदी का ग्रोथ. कंपनी का ROE 11.81 फीसदी, ROCE 28.12 फीसदी, और P/E Ratio 32.44x है, जो इंडस्ट्री एवरेज 20.59x से काफी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: IPO फंड के गलत इस्तेमाल की खबर से 11% टूटा इस रेलवे कंपनी का शेयर, कंपनी ने कहा- ‘सब आरोप गलत’

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.