Google Pixel 10 सीरीज इस तारीख को होगी लॉन्च, Fold समेत चार नए फोन होंगे शामिल, इन दमदार फीचर्स से होंगे लैस

गूगल अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. इस बार चार नए फोन आएंगे. पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सल 10 प्रो XL, और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड. पिक्सल 10 सीरीज का डिजाइन पिछले पिक्सल 9 जैसा ही होगा. पीछे कैमरा बार होगा, मजबूत एल्यूमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 डिस्प्ले को सुरक्षित रखेगा.

Google Pixel Image Credit: store.google.com

Google Pixel 10 Series: गूगल अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. इस बार चार नए फोन आएंगे. पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सल 10 प्रो XL, और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड. इसके साथ ही पिक्सल वॉच 4 और नए पिक्सल बड्स भी लॉन्च होंगे. नया टेन्सर G5 चिप 3nm तकनीक पर बना है. इस सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण होगा. यह चिप तेज और बेहतर AI परफॉर्मेंस देगा.

डिजाइन

पिक्सल 10 सीरीज का डिजाइन पिछले पिक्सल 9 जैसा ही होगा. पीछे कैमरा बार होगा, मजबूत एल्यूमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 डिस्प्ले को सुरक्षित रखेगा. सभी फोन IP68 वाटर-रेसिस्टेंट होंगे. प्रो मॉडल में हल्के कर्व्ड डिस्प्ले हो सकते हैं. नए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की भी बात है. रंगों में पिक्सल 10 के लिए ऑब्सिडियन, इंडिगो, लेमनग्रास और फ्रॉस्ट, जबकि प्रो मॉडल में ऑब्सिडियन, जेड, मूनस्टोन और पोर्सिलेन जैसे रंग मिल सकते हैं.

परफॉर्मेंस

नया टेन्सर G5 चिप TSMC की 3nm तकनीक पर बना है. यह पुराने चिप से 25 फीसदी तेज होगा. पिक्सल 10 में 12GB रैम और प्रो मॉडल में 16GB रैम मिल सकती है. स्टोरेज 128GB से 1TB तक होगी.

कैमरा

पिक्सल फोन के कैमरे हमेशा शानदार होते हैं. इस बार बेसिक पिक्सल 10 में पहली बार टेलीफोटो लेंस मिलेगा. यह पहले सिर्फ प्रो मॉडल में था. हालांकि, इसके मुख्य और अल्ट्रावाइड कैमरे पिक्सल 9a जैसे हो सकते हैं. प्रो और प्रो XL में 50MP मुख्य कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा. प्रो मॉडल में मैक्रो फोटो लेने की सुविधा भी होगी. पिक्सल 10 प्रो फोल्ड का कैमरा पुराने मॉडल जैसा ही रहेगा.

डिस्प्ले और बैटरी

पिक्सल 10 और 10 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले, प्रो XL में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा. प्रो मॉडल में 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले 3,000 निट्स तक ब्राइटनेस देगा. पिक्सल 10 प्रो फोल्ड का कवर डिस्प्ले 6.4 इंच का होगा. बैटरी में पिक्सल 10 में 4,970mAh, प्रो में 4,870mAh और प्रो फोल्ड में 5,015mAh होगी. चार्जिंग स्पीड बढ़ेगी और Qi2 मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है.

भारत में कीमत

पिक्सल 10 की कीमत करीब 90,000 रुपये, प्रो और प्रो XL की 1,10,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है. पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की कीमत 1,50,000 रुपये से ऊपर हो सकती है.

ये भी पढ़े: 21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत

Latest Stories

बच्चों को फूहड़ भाषा और एडल्ड कंटेंट से बचाने के लिए मस्क ने किया ‘Baby Grok’ का ऐलान, जानें क्या है ये

भारत सरकार की चेतावनी, Android यूजर्स हो जाएं सतर्क, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, ऐसे बचें

1400 करोड़ के स्टॉक मार्केट स्कैम का हुआ खुलासा, फर्जी कंपनियों के जरिए सैकड़ों को बनाया शिकार; पूर्व बैंक कर्मचारी समेत 4 गिरफ्तार

Samsung के Fold7 और Flip7 फोन्स ने मचाया धमाल, 48 घंटे में मिले 2.1 लाख प्री-ऑर्डर्स; जानें क्या है खास

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: किसकी बैटरी है पावरफुल, गेमिंग के लिए कौन है दमदार;  खरीदने से पहले जान लें कौन सा है बेस्ट

₹20,000 से कम में Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा; जानें डिटेल