
MobiKwik Fraud: 40 Crore का खुलासा, App Glitch से बना ठगी का जाल
मोबिक्विक फ्रॉड ने फिनटेक सेक्टर में हड़कंप मचा दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे घोटाले का खुलासा किया है, जिसमें ऐप की तकनीकी खामी का फायदा उठाकर करीब 40 करोड़ रुपये का धंधा किया गया. जांच में पाया गया कि असल में फेल हुए ट्रांजेक्शन को सिस्टम में सफल दिखाया जा रहा था और इसी खामी का उपयोग कर आरोपियों ने करोड़ों की रकम इधर-उधर कर दी. कंपनी की इंटरनल ऑडिट टीम ने जब गड़बड़ी पकड़कर पुलिस को सूचना दी तो पूरे खेल का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2,500 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अब तक 8 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है, जबकि अनुमान है कि फ्रॉड की रकम और अधिक हो सकती है. अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह मामला डिजिटल पेमेंट सिस्टम की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है और पॉलिसीबाजार जैसे पुराने ऑनलाइन धोखाधड़ी मामलों की याद दिलाता है.