एक दिन में ₹21000 का निवेश बनेगा ₹55000! निर्मला सीतारमण के नाम से वायरल इस दावे का क्या है सच?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो दावा करता है कि 21,000 रुपये निवेश करने पर एक ही दिन में 55,000 रुपये मिलेंगे. चौंकाने वाली बात यह है कि इस अपील को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आवाज और चेहरे के साथ दिखाया गया है. लेकिन PIB Fact Check ने इस वीडियो को डीपफेक करार देते हुए बताया कि यह पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है.

निर्मला सीतारमण फेक वीडियो Image Credit: @x.com/@PIBFactCheck

Nirmala Sitharaman Deepfake Viral Video: फर्ज कीजिए कि सोशल मीडिया पर आपको एक वीडियो दिख जाए. उसमें कहा जा रहा हो कि 21,000 रुपये का निवेश करें और एक दिन में 55,000 रुपये का मुनाफा कमा लें. सुनने में ये बात बिल्कुल फर्जी लग सकती है और यही सोच कर आप उसे इग्नोर कर दें. लेकिन क्या हो अगर यह अपील करने वाली शख्स देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हों. ऐसे में आप एक वक्त के लिए शायद रुक कर उस वीडियो को दोबारा देखेंगे. फिर दिमाग में एक पल के लिए ये भी आएगा कि निवेश की जाए. लेकिन यही पर आप फ्रॉड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शिकार हो जाएंगे.

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ एक वीडियो वायरल है जिसका PIB ने फैक्ट चेक किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने शुक्रवार, 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल इस फर्जी और भ्रामक वीडियो के बारे में सख्त चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यह वीडियो निर्मला सीतारमण का डीपफेक है. यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है.

डीपफेक वीडियो पर पीआईबी की बड़ी चेतावनी

पीआईबी फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि यह वीडियो एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया डीपफेक है. इसमें वित्त मंत्री की आवाज, चेहरे के हाव भाव और लहजे को आर्टिफिशियल तरीके से बदला गया है ताकि वह असली दिखाई दे. वीडियो में यह भी दावा किया गया था कि वित्त मंत्री खुद इस स्कीम की सुरक्षा और निवेशकों की प्राइवेसी की गारंटी दे रही हैं. जो पूरी तरह असत्य है.

पीआईबी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण या भारत सरकार ने ऐसी किसी भी योजना का समर्थन नहीं किया है.”

तेजी से बढ़ रहे वित्तीय फ्रॉड को लेकर सतर्कता जरूरी

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म झूठे दावों और फेक स्कीम्स को फैलाने का सबसे बड़ा माध्यम बनते जा रहे हैं. हाई रिटर्न्स देने वाली स्कीमों के बहाने ठग आम लोगों को अपने झांसे में लेने की कोशिश करते हैं.

PIB की सलाह: “सतर्क रहें, जांचें और तभी शेयर करें”

पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध वीडियो या मैसेज को बिना जांच-परख के आगे न बढ़ाने की सलाह दी है. साथ ही कहा गया है कि “जल्दी अमीर बनने वाली स्कीमें अक्सर धोखाधड़ी होती हैं, इसलिए ऐसी बातों के झांसे में न आएं.” अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले किसी भी संदिग्ध संदेश या वीडियो की तथ्य-जांच के लिए उसे पीआईबी फैक्ट चेक को भेजें, ताकि ऐसे फेक कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- OpenAI ने ChatGpt में ग्रुप चैट के लिए लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट, ट्रिप प्लान करने से लेकर AI सुलझाएगा विवाद!