OpenAI ने ChatGpt में ग्रुप चैट के लिए लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट, ट्रिप प्लान करने से लेकर AI सुलझाएगा विवाद!
ओपनएआई ने ChatGPT के लिए ग्रुप चैट की नई सुविधा लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह यूजर्स को दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाने या विवाद सुलझाने में मदद करेगी. फिलहाल, यह फीचर जापान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण कोरिया और ताइवान में पायलट के तौर पर उपलब्ध है. कंपनी जल्द ही इसे अन्य देशों में लाने की योजना बना रही है, जिससे भारतीय यूजर्स अभी इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे.
OpenAI ने ChatGpt में ग्रुप चैट की नई सुविधा शुरू की है. यह फीचर का इस्तेमाल दोस्तों के साथ प्लानिंग करने से लेकर विवाद सुलझाने में किया जाएगा. हालांकि अभी यह जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और ताइवान में पायलट के तौर पर उपलब्ध है. कंपनी जल्द ही इसे और देशों में लाने की योजना बना रही है. यानी भारतीय यूजर्स अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मेटा का व्हाट्सएप भी यूजर्स को एआई ग्रुप चैट की सुविधा देती है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि ओपनएआई का यह नया फीचर व्हाट्सएप से कैसे अलग है.
ग्रुप चैट कैसे काम करेगा?
ग्रुप चैट में आप अपने दोस्तों को चैटजीपीटी के साथ जोड़ सकते हैं. मंनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इसका इस्तेमाल कई कामों में किया जा सकता है जैसे ट्रिप प्लान करते समय सभी की पसंद का जगह चुनने में एआई मदद करेगा. रेस्टोरेंट चुनना या बहस सुलझाने में भी आसान हो जाएगा. इसें चैटजीपीटी निष्पक्ष रेफरी की तरह काम करेगा.
शुरू करने का तरीका
चैट में ऊपर दाएं कोने पर लोगों का आइकन टैप करें. दोस्त जोड़ते ही नई ग्रुप चैट बनेगी और पुरानी चैट अलग रहेगी. लिंक शेयर करके 20 लोगों तक को जोड़ सकते हैं. पहली बार जॉइन करने पर नाम, यूजरनेम और फोटो सेट करना होगा. आप आर्टिकल, नोट्स या सवाल शेयर कर सकते हैं. चैटजीपीटी उन्हें समरी बनाकर देगा. ग्रुप चैट साइडबार में अलग सेक्शन में मिलेंगी. यह फ्री, गो, प्लस और प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
मेटा से तुलना
मेटा का व्हाट्सएप में भी एआई ग्रुप चैट है. लेकिन वहां बातचीत से ऐड्स टारगेट होते हैं. ओपनएआई ने कहा कि उनका फीचर प्राइवेसी पर फोकस करेगा. कुछ हफ्ते पहले सोरा नाम का वीडियो ऐप भी लॉन्च हुआ था.