Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: किसकी बैटरी है पावरफुल, गेमिंग के लिए कौन है दमदार;  खरीदने से पहले जान लें कौन सा है बेस्ट

Oppo K13 5G और Moto G86 5G के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. जानिए कौन सा स्मार्टफोन गेमिंग, कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में बेहतर है. Oppo में जहां 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग है, वहीं Moto G86 पावरफुल Dimensity 7300 चिपसेट और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आता है.

मिड-रेंज फोन Image Credit: AI/canva

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन मार्केट में Oppo K13 5G और Moto G86 5G के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों फोन लगभग 20,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं और 5G सपोर्ट, तेज परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिस्प्ले जैसी खूबियों से लैस हैं. लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन-सा आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा? तो चलिए डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी जैसे पहलुओं को जानते हैं.

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: डिस्प्ले और डिजाइन

डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन काफी अच्छे हैं, लेकिन कुछ अंतर जरूर हैं. Oppo K13 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंच सकता है, जो इंडोर यूज के लिए अच्छा है.

Moto G86 5G में pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 4500 निट्स तक पहुंचती है. साथ ही इसमें Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन, IP68/IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिलता है, जो इसे ज्यादा ड्यूरेबल बनाता है. अगर आप बाहर ज्यादा वक्त बिताते हैं या गेमिंग/वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो Moto G86 बेहतर विकल्प हो सकता है.

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में Moto G86 5G, Oppo K13 5G से आगे नजर आता है. Oppo K13 5G में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो रोजमर्रा के कामों और हल्की गेमिंग के लिए पर्याप्त है.

Moto G86 5G MediaTek Dimensity 7300 (4nm) चिपसेट के साथ आता है, जो ज्यादा पावरफुल है. AnTuTu बेंचमार्क में Moto G86 का स्कोर 7,11,176 है, जबकि Oppo K13 का स्कोर इससे काफी कम है. गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए Moto G86 बेहतर विकल्प है.

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: कैमरा सेटअप

कैमरे के मामले में भी Moto G86 5G, Oppo K13 5G से बेहतर साबित होता है. Oppo K13 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा दिया गया है, जो बेसिक फोटोग्राफी के लिए ठीक है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.

Moto G86 5G में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट मिलता है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतर रिजल्ट देता है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो Oppo K13 से बेहतर है.

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: बैटरी और चार्जिंग

बैटरी के मामले में Oppo K13 5G थोड़ा आगे निकलता है. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्दी चार्ज किया जा सकता है. Moto G86 5G में 6720mAh की बैटरी है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो Oppo के मुकाबले धीमा है.

यह भी पढ़ें: ₹20,000 से कम में Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा 50MP कैमरा; जानें डिटेल

Oppo K13 5G vs Moto G86 5G: कीमत

दोनों फोन्स की कीमत लगभग 20,000 रुपये के आसपास है. Oppo K13 5G की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं
Moto G86 5G अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत भारत में 20,000 रुपये तक हो सकती है.