इन 5 कंपनियों ने की जबरदस्त फाइनेंशियल सफाई, भुगतान के दिन घटाए हजारों में!

20 Oct 2024

Tejaswita Upadhyay

बिजनेस की स्थिरता और वित्तीय अनुशासन के लिए देय दिन (Days of Payables) बेहद अहम होते हैं. हाल ही में पांच प्रमुख कंपनियों ने अपने देय दिनों में बड़ी कमी की है. यह कमी उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार और बेहतर प्रबंधन को दर्शाता है.

रियल एस्टेट सेक्टर की इस कंपनी ने अपने देय दिनों को 3833.83 दिनों से घटाकर 241.33 दिन कर लिया है.

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

पावर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की इस कंपनी ने अपने भुगतान के दिनों को 3895.89 दिनों से घटाकर 583.68 दिन किया है.

जयप्रकाश पावर वेंचर्स

एयरलाइंस सेक्टर की अग्रणी कंपनी इंडिगो ने अपने देय दिनों में कमी करके 4058.91 दिनों से 3394.69 दिन कर लिया है.

इंडिगो

रियल एस्टेट क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने अपने देय दिनों को 579.27 दिनों से घटाकर 205.57 दिन कर लिया है.

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज

ट्रैवल सर्विसेज सेक्टर की इस कंपनी ने अपने देय दिनों को 968.98 दिनों से घटाकर 411.38 दिन किया है.

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज

इन कंपनियों द्वारा किए गए ये सुधार न केवल उनके परिचालन को मजबूती देंगे बल्कि निवेशकों का भरोसा जितने में अहम भूमिका निभाएंगे.