07 March 2025
Vivek Singh
ये पौधे न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और शांति भी लाते हैं. इन्हें अपने लिविंग स्पेस में शामिल करके आप हेल्दी और हैप्पी लाइफस्टाइल अपना सकते हैं!
मनी प्लांट को फेंगशुई और वास्तुशास्त्र में भाग्य लाने वाला पौधा माना जाता है. यह हवा को शुद्ध करता है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने में मदद करता है. इसे घर के उत्तर-पूर्वी कोने में लगाने से अधिक लाभ मिलता है.
मनी प्लांट
स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध करता है. यह बुरी ऊर्जा को खत्म करने और वातावरण को शांत बनाने में मदद करता है. कम मेंटेनेंस की जरूरत होने के कारण यह बेडरूम और लिविंग एरिया के लिए परफेक्ट है.
स्नेक प्लांट
एरेका पाम का हरा-भरा लुक घर की सुंदरता बढ़ाता है और इसे एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर माना जाता है. यह नमी बनाए रखता है और वातावरण को तरोताजा करता है. खासकर ड्राई क्लाइमेट वाले क्षेत्रों में इसे घर में लगाना फायदेमंद होता है.
एरेका पाम
तुलसी को भारतीय संस्कृति में पवित्र माना जाता है. यह न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि तनाव को भी कम करता है. इसके औषधीय गुण सर्दी-जुकाम से बचाने में मदद करते हैं. इसे घर के आंगन या बालकनी में लगाना शुभ माना जाता है.
तुलसी
लकी बैम्बू को फेंगशुई में सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे घर या ऑफिस में रखने से अच्छे अवसर और खुशहाली आती है. इसे पानी में या मिट्टी में उगाया जा सकता है, और इसकी देखभाल बेहद आसान होती है.
लकी बैम्बू
जैस्मिन का पौधा न केवल घर को सुंदर बनाता है, बल्कि इसकी खुशबू स्ट्रेस कम करने और रिलैक्स फील कराने में मदद करती है. इसे खिड़की या बालकनी में रखना फायदेमंद होता है ताकि यह ताजी हवा और धूप प्राप्त कर सके.
जैस्मिन
एलोवेरा घर के अंदर और बाहर दोनों जगह उगाया जा सकता है. यह हवा से विषाक्त पदार्थों को हटाता है और त्वचा व स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. वास्तु के अनुसार इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
एलोवेरा