गर्मियों में घूमने के लिए बेस्‍ट हैं हिमाचल प्रदेश की ये 8 जगह 

28 March 2025

Soma Roy

बच्‍चों की गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश आपके लिए एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है. यहां हिमालय की ऊंची चोटियों पर बसे खूबसूरत गांव और कस्बे आपको प्रकृति का दीवाना बना देंगे.

प्रकृति का दीवाना

हरे-भरे मैदान, घने जंगल, तेज बहती नदियां और बर्फ से ढकी चोटियां पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती हैं. आज हम आपको ऐसे ही 8 शानदार जगह के बारे में बताएंगे जहां आप छुट्टियां बिता सकते हैं.

छुट्टियों के लिए बेस्‍ट 

मनाली वो जादुई जगह है जहां हिमालय की गोद में हरे-भरे मैदान, जंगल और तेज बहती नदियां हैं. अप्रैल में भी यहां कुछ इलाकों में बर्फ देखने को मिल सकती है. ये इसे हिमाचल की खास जगहों में से एक बनाती है.

मनाली 

डलहौजी में नेचर का जादू और हिमालय की खूबसूरती एक साथ मिलती है. विक्टोरियन स्टाइल की इमारतें आपको किसी दूसरी सदी में ले जाएंगी. ऐसे में ये घूमने के लिए एक बेहतर जगह है.

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित बीर बिलिंग जगह शांति का अहसास कराता है. तिब्बती शरणार्थियों की बस्तियों के पास बने बौद्ध मठों से यहां की हवा में आध्यात्मिक सुकून घुला है. यहां पैराग्लाइडिंग भी होती है.

बीर बिलिंग

शिमला से 235 किमी दूर किन्नौर की पहाड़ियां और बास्पा, सतलुज, स्पीति नदियां इसे खास बनाती हैं. आधुनिकता से अछूती इस जगह की अपनी अलग परंपराएं हैं, जो इसे “देवताओं की भूमि” बनाती हैं.

किन्नौर 

पालमपुर में विक्टोरियन इमारतें और चाय के हरे-भरे बागान देखकर आंखों को ठंडक मिलती है. देवदार के जंगल और नदियों से घिरी ये जगह अप्रैल में घूमने के लिए परफेक्ट है.

पालमपुर 

12,500 फीट की ऊंचाई पर बसी स्पीति वैली हिमालय से घिरी एक अनोखी जगह है. टेढ़े-मेढ़े रास्ते, बर्फ से ढके पहाड़ और साफ नदियां इसे खास बनाती हैं. पुराने बौद्ध मठों की कला इसे आकर्षक बनाती है.

स्पीति वैली 

इसे “भारत का मिनी स्विट्जरलैंड” कहते हैं. हरे जंगल, मैदान और साफ तालाबों का खूबसूरत मेल इसे खास बनाता है. यहां के मंदिर भक्‍तों को और ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी रोमांच के शौकीनों को लुभाते हैं.

खज्जियार