आ गया AI वाला आधार, जानें आपको क्या मिलेगा फायदा

22  March 2025

Satish Vishwakarma

UIDAI अब आधार सेवाओं को और आसान और सुरक्षित बना रहा है, इस नई तकनीक से लोग घर बैठे बेहतर सेवा का लाभ उठा सकेंगे. 

आधार बन रहा और सुरक्षित

UIDAI ने एक नई सेवा शुरू कि है, जो लोगों को आधार से जुड़ी जानकारी और शिकायतों का तुरंत समाधान देगी.

 नई तकनीक की शुरुआत

अब आप आधार पंजीकरण और अपडेट से जुड़ी जानकारी के लिए सीधा बात कर सकते हैं. इससे तुरंत प्रतिक्रिया मिलेगी.

आपकी आवाज ही पहचान

अगर किसी केंद्र पर ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है, तो यह तकनीक तुरंत कार्रवाई करने में मदद करेगी. 

 शिकायतों का हल तुरंत

कोई भी गड़बड़ी होते ही यह सिस्टम सतर्क कर देगा, जिससे आधार का गलत इस्तेमाल रोका जा सकेगा. 

 धोखाधड़ी से सुरक्षा

अब हिंदी, अंग्रेजी समेत 10 भारतीय भाषाओं में सेवा उपलब्ध होगी, जिससे अधिक लोगों को फायदा मिलेगा. 

 आपकी भाषा में सुविधा

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के अनुसार, सर्वम AI ने UIDAI के लिए एक विशेष GenAI सिस्टम विकसित किया है, जिसे सुरक्षित आधार डेटा सेंटर में होस्ट किया गया है. 

 पूरी तरह सुरक्षित

भारतीय कंपनी सर्वम AI ने इसे विकसित किया है.

 किसने बनाया 

यह सुविधा एक साल तक जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

 आगे क्या?