निरमा गर्ल, एयर इंडिया महाराजा का AI अवतार, बताएं पुराना या नया कौन अच्छा

16 Apr 2025

VIVEK SINGH

एक Instagram यूजर ने जनरेटिव AI की मदद से भारत के लोकप्रिय ब्रांड मैस्कॉट्स को असली इंसानों की तरह पेश किया, जिससे दर्शकों में नॉस्टेल्जिया की लहर दौड़ गई.

AI ने दिए ब्रांड मैस्कॉट्स को नया जीवन  

AI द्वारा बनाई गई अमूल गर्ल एक चीजी पिरामिड के साथ मस्ती करती नजर आती है. उसका मासूम लेकिन चुलबुला लुक लोगों को तुरंत 90’s की याद दिलाता है.

  Amul Girl का नया चेहरा  

पारले-जी की बच्ची को बिस्किट की ढेर पर बैठा दिखाया गया है. AI की रेंडरिंग ने उसके भावों को इतनी खूबसूरती से पकड़ा कि यूजर्स ने उसे "क्यूटेस्ट" बताया.

  Parle-G Girl

एयर इंडिया के महाराजा को एक सजीले और शालीन मुस्कान के साथ दिखाया गया है. उनका लुक एकदम जीवंत और राजसी लगता है, जो पुराने विज्ञापनों की याद ताजा करता है.

  Air India के महाराजा का रॉयल अंदाज

AI ने निर्मा गर्ल को उसके ट्रेडमार्क पोल्का डॉट ड्रेस में डांस करते हुए दिखाया है. यह दृश्य दर्शकों के दिलों में घर कर गया और काफी तारीफ बटोरी.

  Nirma Girl की डांसिंग झलक  

AI वीडियो में इंडियन रेलवे का भोला, एशियन पेंट्स का गट्टू और 7UP का फिडो डिडो भी दिखाई देते हैं, जो 90s के विज्ञापनों को फिर से जीवित कर देते हैं.

  Bholu, Gattu और Fido Dido की वापसी  

वीडियो को लेकर लोग इमोशनल हो गए, लेकिन कुछ यूजर्स ने Nirma Girl की निजता को लेकर चिंता भी जताई. फिर भी क्रिएटर की कल्पना को खूब सराहा गया.

  सोशल मीडिया पर मिला प्यार

इस प्रोजेक्ट ने दिखाया कि AI डिजिटल आर्ट को नए मुकाम पर ले जा सकता है. लेकिन यह भी याद दिलाता है कि संवेदनशील कंटेंट पर एथिक्स को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

  AI आर्ट का भविष्य और जिम्मेदारी