3 Sep 2024
Pradyumn Thakur
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने मुंबई में 3,455 वर्ग फुट में फैले ऑफिस को 7 लाख रुपये प्रति महीने किराए पर दिया है.
यह ऑफिस अंधेरी पश्चिम में वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर टॉवर में है. डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, इसमें तीन कारों के लिए पार्किंग भी शामिल है.
पांच साल के पट्टे समझौते में 30 लाख रुपये की सेक्योरिटी मनी भी शामिल है. 2 सितंबर को रजिस्ट्रेशन हुआ और इस पर 1.12 लाख रुपये का स्टांप ड्यूटी भी लगी है.
कई और बॉलीवुड स्टार्स ने भी उसी सिग्नेचर टॉवर में ऑफिस बना रखे हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन और मनोज बाजपेयी शामिल हैं.
इस साल की शुरुआत में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सिग्नेचर टॉवर में 8,429 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया में फैले तीन ऑफिस यूनिट्स लगभग ₹60 करोड़ में खरीदे थे.
पिछले साल अमिताभ बच्चन ने इसी बिल्डिंग में लगभग ₹29 करोड़ में चार ऑफिस यूनिट्स खरीदे थे.
मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना रजा ने अक्टूबर 2023 में सिग्नेचर टॉवर में चार यूनिट्स में 31 करोड़ रुपये का निवेश किया.