07 March 2025
Satish Vishwakarma
मार्च आते ही दिन लंबे होने लगते हैं, तापमान बढ़ने लगता है और बागवानी के लिए यह पहला शानदार अवसर होता है. इस महीने , चाहे आप अपनी रसोई के लिए ताजी सब्जियां उगाना चाहते हों या फिर खूबसूरत कट-फ्लॉवर के साथ अपने बगीचे को सजाना चाहते हों.
अगर आप सोच रहे हैं कि मार्च में क्या लगाना चाहिए, तो आज हम आपको बताएंगें कि कैसे आप पसंदीदा फूलों, फलों और सब्जियों को उगाएँगे , जो इस महीने बागवानी शुरू करने के लिए एकदम सही हैं.
उगाएं फल, फूल और सब्जियां
यह बादलों जैसे सफेद फूल, बेहतरीन कट-फ्लॉवर, मधुमक्खियों और तितलियों के लिए आकर्षक है. अम्मी दो प्रमुख प्रजातियों में आता है.
अम्मी (Ammi)
यह जल्दी बढ़ने वाला सालभर उगने वाला पौधा है. इसमें गुलाबी, नीले और बैंगनी फूलों के खूबसूरत गुच्छे बनते हैं, जो आपके बागवानी में चार चांद लगा देगा. इसे अक्सर रसोई बगीचों और सजावटी बागानों में लगाया जाता है.
Chinese Forget Me
यह कई रंगों में मिलता है. यह कट-फ्लॉवर के लिए बेहतरीन और तेजी से बढ़ने वाला पौधा है. जिनिया की कई किस्में होती हैं, लेकिन Queeny Lemon Peach इसकी नई और अनोखी किस्म है, जिसके फूल गुलाबी, हरे और नारंगी रंग के होते हैं.
जिनिया (Zinnias)
यह ठंडी जलवायु में जल्दी उगने वाली पौष्टिक पत्तेदार सब्जी है. मार्च का महीना इसे उगाने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. इसकी खासबात ये है कि 40 दिनों के भीतर यह तैयार हो जाती है.
पालक (Spinach)
यह आसानी से उगाई जाने वाली फलीदार सब्जी है. मार्च में इसे सीधे जमीन में बो सकते हैं. हालांकि एक बात का जरूर ध्यान दे कि बीज लगाने से पहले मिट्टी में पानी डालें ताकि बेहतर अंकुरण हो.
फावा बीन्स (Fava Beans)
यह मीठे और पौष्टिक फल देने वाला पेड़, कम देखभाल में भी बढ़ता है. मार्च इस पेड़ को लगाने का आखिरी महीना होता है.
शहतूत का पेड़ (Mulberry Tree)
इसकी खास बात ये है कि इसे कंटेनरों में भी उगाई जा सकती है. स्ट्रॉबेरी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.
स्ट्रॉबेरी (Strawberries)