22 Oct 2024
Soma Roy
अभिनेता अनिल कपूर ने पान-मसाले का विज्ञापन करने से तौबा कर ली है. हाल ही में उन्होंने एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन को ठुकरा दिया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अनिल ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनका मानना है कि उनके प्रशंसकों के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेदारी है.
अनिल कपूर के इस फैसले से वह भी उन सितारों की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने तंबाकू के ad को मना किया है.
अनिल कपूर के अलावा अल्लू अर्जुन, कार्तिक आर्यन और यश जैसे सितारे भी पान-मसाले के विज्ञापनों को रिजेक्ट कर चुके हैं.
देश के एक मशहूर पान-मसाल ब्रांड के विज्ञापन में अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख की मौजूदगी की वजह से लोग उनकी काफी आलोचना करते हैं.
लोगों की ट्रोलिंग और आलोचना के चलते बाद में अक्षय कुमार ने घोषणा की कि वह ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा नहीं रहेंगे.
जॉन अब्राहम और एमी विर्क जैसे अभिनेताओं ने भी पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन न करने का फैसला किया. जॉन ने ऐसे ब्रांडों का विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं की भी आलोचना की थी.
जॉन अब्राहम ने कहा था कि वे "मौत नहीं बेचेंगे, क्योंकि यह सिद्धांतों का मामला है".