होली पर रंगों के धमाल से पहले, ध्यान रखिये ये 8 बातें

13 March 2025

Satish Vishwakarma

होली का त्योहार खुशियों और रंगों से भरा होता है, लेकिन रंगों के केमिकल्स से त्वचा और आंखों को नुकसान भी हो सकता है. आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देंगे, जिन्हें ध्यान में रखकर आप इस होली को सुरक्षित और मजेदार बना सकते हैं.

होली खेलने से पहले ध्यान दें

 होली खेलने से पहले शरीर और बालों पर तेल लगाना चाहिए. इससे रंग त्वचा में गहरे तक नहीं समाएगा और आसानी से निकल जाएगा. 

तेल लगाना है जरूरी

अगर शरीर पर चोट या कट्स हैं तो उन पर बैंडेज या टेप लगा लें ताकि रंग वहां ना पहुंचे. 

चोट या कट्स को सुरक्षित करे

 महिलाओं को नाखूनों पर डार्क नेल पॉलिश लगानी चाहिए. इसके अलावा, अगर चश्मा पहनें तो आंखों को रंग से बचाया जा सकता है.

मुंह, आंखों और नाखूनों की सुरक्षा

 रंग खेलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें। यह त्वचा को सूरज की किरणों से भी बचाएगा.

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें 

   होली खेलने के लिए हल्के, सूती कपड़े पहनें जिन्हें आप फिर से इस्तेमाल न करना चाहें. 

सिंपल कपड़े पहनें

अगर पक्का रंग लग जाए तो त्वचा को ज्यादा रगड़ें नहीं। नहाने के बाद दही या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. 

पक्का रंग हटाने के टिप्स

   होली खेलने के दौरान शरीर में पानी की कमी न होने दें. पर्याप्त पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और रंग खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी. 

पानी पीना न भूलें