गर्मियों में इन तरीकों से बचा सकते हैं बिजली बिल, होगा  फायदा

18 Apr 2025

Vinayak singh

गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ घर में बिजली की खपत भी बढ़ने लगती है. पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज का इस्तेमाल घर के बिजली बिल को आसमान पर पहुंचा देता है. ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन स्मार्ट तरीकों से आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं.

बिजली बचाने के टिप्स

AC चलाते समय सीलिंग फैन भी चला दें. इससे हवा कम समय में पूरे कमरे में फैल जाएगी और AC पर लोड कम पड़ेगा.

सीलिंग फैन चलाएं

बहुत कम टेम्परेचर पर AC चलाने का मतलब है बिजली बिल बढ़ाना. इसलिए AC को मॉडरेट टेम्परेचर यानी 24-26°C पर रखें.

AC का टेम्परेचर

अगर नया AC खरीद रहे हैं, तो 5 स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग वाला मॉडल ही चुनें. यह मॉडल 30-40 फीसदी तक एनर्जी की बचत करता है और बिजली बिल में कमी लाता है.

5 स्टार वाला AC खरीदें

धूल-मिट्टी की वजह से पंखों की स्पीड कम हो जाती है, इसलिए घर के कूलर, सीलिंग फैन और अन्य पंखों की ब्लेड को नियमित रूप से साफ रखें. इससे बेहतर कूलिंग मिलेगी और बिजली बिल भी कम आएगा.

पंखों को रखें साफ

बार-बार दरवाजा खोलने से फ्रिज की ठंडक कम हो जाती है, जिससे कंप्रेसर पर अतिरिक्त लोड पड़ता है और बिजली की खपत बढ़ जाती है. बिना जरूरत फ्रिज न खोलें.

फ्रिज को बंद रखें

जब जरूरत न हो, तो वाई-फाई, पंखे, कूलर और AC के स्विच बंद कर दें. घर से बाहर निकलते समय सभी स्विच को अच्छी तरह जांच लें.

स्विच बंद रखें