22 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
HSBC ने बजाज हाउसिंग पर "REDUCE" की रेटिंग दी है, और टारगेट प्राइस 110 रुपये प्रति शेयर रखा है.
शेयर फिलहाल NSE पर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 138 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
शेयर बीते एक महीने में 16 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है.
शेयर ने 188.50 रुपये का हाई बनाया जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है.
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक तक 1,13,721 करोड़ रुपये है.
कंपनी अपने बुक वैल्यू के 6.22 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.
इसका पीई रेशियो 65.02 है.
यह बजाज ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी है जो साल 2018 से कर्ज बांट रही है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट्स को घर और कमर्शियल स्पेस खरीदने में कस्टमाइज फाइनेंशियल सॉल्यूशन मुहैया करवाती है.