ACC सीमेंट पर आई ब्रोकरेज की राय

21 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

JP Morgan ने ACC कंपनी पर "ओवरवेट" रेटिंग दी है.

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

JP Morgan ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,020 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

क्या है टारगेट प्राइस?

शेयर फिलहाल NSE पर 0.19 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,288 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

एक साल में शेयर ने 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 47 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

 1 साल में रिटर्न

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 42,931 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 19.24 है.

कंपनी का फंडामेंटल

अडानी समूह का यह कंपनी मुख्य रुप से सीमेंट के कारोबार में है.

क्या करती है कंपनी?