21 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
JP Morgan ने ACC कंपनी पर "ओवरवेट" रेटिंग दी है.
JP Morgan ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,020 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
शेयर फिलहाल NSE पर 0.19 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,288 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
एक साल में शेयर ने 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 47 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक तक 42,931 करोड़ रुपये है.
कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
इसका पीई रेशियो 19.24 है.
अडानी समूह का यह कंपनी मुख्य रुप से सीमेंट के कारोबार में है.