29 Nov 2024
SATISH VISHWAKARMA
कम निवेश में एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. कॉलेज, कंपनियां और इवेंट्स के लिए कस्टमाइज्ड टी-शर्ट्स तैयार करें.
पेस्ट्री, केक, बिस्किट और ब्रेड बनाकर एक बेकरी बिजनेस शुरू करें. यह कम लागत में शुरू हो सकता है.
घर बैठे खाने की डिमांड बढ़ रही है. अपनी खुद की डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते हैं.
शहरी इलाकों में सफाई सेवाओं की डिमांड बढ़ी है. घर, ऑफिस, अपार्टमेंट्स के लिए क्लीनिंग सर्विस शुरू करें.
टिशू पेपर का बिजनेस कम लागत में शुरू हो सकता है और इसका स्थिर मार्केट है.
ऑनलाइन उत्पाद बेचकर बिजनेस शुरू करें. फ्लिपकार्ट, अमेजन पर अपना स्टोर सेटअप करें.
इन दिनों फिटनेस का ट्रेंड बढ़ा है. कम निवेश में एक छोटा फिटनेस सेंटर शुरू करें और जैसे-जैसे बिजनेस बढ़े, इसे बढ़ाएं.
पालतू जानवरों के लिए सेवा, खिलौने या खानपान का बिजनेस शुरू करें. इस क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है.
अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग की स्किल है तो आप अपनी एजेंसी शुरू कर सकते हैं. इसमें कम निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.