11 April 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आज हम आपको ऐसे 9 कारों के आप्शन देंगे, जिनकी कीमत 7 लाख रुपये से भी कम है. साथ ही, उनकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है.
अगर आप पहली बार कार खरीद रहे हैं, तो ऑल्टो एक बेहतर आप्शन होगा क्योंकि यह एक आजमाई-परखी कार है. इसका माइलेज बेहतरीन है और मेंटेनेंस पर भी काफी कम खर्च आता है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 4 से 5 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति वैगनआर भारतीय बाजार में कई सालों से एक फेमस नाम है. यह कार सालों से बेस्ट-सेलिंग रही है. यह पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है, जो इसे दैनिक उपयोग के लिए किफायती बनाता है. वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 5.65 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी वैगनआर
कम बजट में स्पोर्टी विकल्प के तौर पर स्विफ्ट दमदार परफॉर्मेंस, स्मार्ट लुक और शानदार रीसेल वैल्यू देती है. कॉम्पैक्ट हैचबैक की तलाश करने वालों के लिए यह एकदम फिट है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 6.49 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
यह अपनी कैटेगरी की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. टियागो की मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी और इसमें दिया गया स्पेस काफी आरामदायक अनुभव देता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
टाटा टियागो
यह एसयूवी जैसी सड़क उपस्थिति वाली एक माइक्रो-एसयूवी है. पंच का मॉडर्न डिजाइन और आरामदायक सवारी इसे बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.81 लाख रुपये के आसपास है.
टाटा पंच
अपने शानदार पेट्रोल इंजन, प्रीमियम इंटीरियर, 8 इंच के टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट और कई शानदार सुविधाओं के साथ यह एक स्टाइलिश हैचबैक है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 5.98 लाख रुपये है.
हुंडई ग्रैंड i10 निओस
हुंडई एक्सटर एक माइक्रो-एसयूवी है, जो टाटा पंच की प्रतिद्वंद्वी है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, और अधिक दक्षता के लिए इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.21 लाख रुपये है.
हुंडई एक्सटर
किगर में स्टाइलिश डिजाइन, एसयूवी स्टांस और फीचर-समृद्ध इंटीरियर मिलता है. यह सबसे किफायती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है और हाई ट्रिम्स में टर्बो-पेट्रोल विकल्प भी देती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू होती है.
रेनॉल्ट किगर