वंदे भारत और राजधानी की तुलना में, कहां टिकती है पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन

07 March 2025

Satish Vishwakarma

भारत में ट्रेन की रफ्तार ने ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक नई क्रांति ला दी है. ॉ वहीं क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन सी है?  

भारत में ट्रांसपोर्ट सिस्टम 

क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान में सबसे तेज चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेन भारत की तुलना में कितनी पीछे है? आइए जानते हैं. 

पाकिस्तान की ट्रेनें भारत से कितना पीछे?  

कराकोरम एक्सप्रेस को पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कहा जाता है, लेकिन यह एक्सप्रेस अभी भी पुरानी तकनीक के बलबूते चल रही है.  

कौन सी है पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन? 

अगर कराकोरम एक्सप्रेस की रफ्तार की तुलना भारत में चलने वाली वंदे भारत, राजधानी या फिर शताब्दी से की जाए, तो पाकिस्तान की यह ट्रेन अभी भी बहुत पीछे है.  

स्पीड के मामले में पाकिस्तान काफी पीछे  

जहां भारत में वंदे भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार और अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए मशहूर है, वहीं पाकिस्तान की कराकोरम एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड सिर्फ 105 किलोमीटर प्रति घंटा है

दोनों की स्पीड में अंतर  

अगर हम दोनों देशों की प्रीमियम ट्रेनों की सुविधाओं की बात करें, तो वंदे भारत ट्रेन ऑटोमैटिक दरवाजे, वाई-फाई, बायो-वैक्यूम टॉयलेट और रेक्लाइनिंग सीटों जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. वहीं, पाकिस्तान की यह ट्रेन अभी भी अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रही है.  

वंदे भारत की खासियत  

भारत में राजधानी एक्सप्रेस भी एक तेज और प्रीमियम रेल सेवा रही है. इसकी अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह देश की राजधानी दिल्ली को मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से जोड़ती है.   

राजधानी एक्सप्रेस