13 March 2025
Satish Vishwakarma
इतिहास में हम अक्सर पुरुष शासकों की कहानियां सुनते हैं. उनकी जीत और कला-कौशल की चर्चा होती रहती है, लेकिन कई ऐसी भव्य इमारतें भी हैं जो शक्तिशाली महिलाओं की विरासत हैं. ये इमारतें प्यार, भक्ति और सत्ता की गवाही देती हैं.
आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ऐतिहासिक इमारतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें महिलाओं ने बनवाया था और जो आज भी अपनी भव्यता से लोगों को आकर्षित करती हैं. आइए, जानते हैं ऐसी 7 ऐतिहासिक संरचनाओं के बारे में.
ये हैं 7 एतिहासिक इमारत
राजा भीम प्रथम की याद में उनकी पत्नी रानी उदयमती ने इस अनोखे स्टेपवेल का निर्माण कराया. इसकी दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं और सुंदर मूर्तियों की अद्भुत नक्काशी की गई है.
रानी की वाव, गुजरात
रानी रासमणि ने इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया ताकि आम लोग भी भक्ति और अध्यात्म का अनुभव कर सकें. यह मंदिर संत रामकृष्ण परमहंस से भी जुड़ा हुआ है.
दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता
7वीं सदी में रानी लोकमाहादेवी ने इस भव्य मंदिर का विस्तार करवाया, जो आज भी हम्पी का गौरव बना हुआ है. इसकी ऊँची गोपुरम और खूबसूरत नक्काशी देखने लायक हैं.
विरुपाक्ष मंदिर, कर्नाटक
मिर्जान किले का निर्माण ‘पेपर क्वीन’ रानी चेन्नाभैरादेवी ने करवाया था. यह किला उनकी शक्ति और व्यापारिक कौशल का प्रमाण है, जो आज भी अपने मजबूत किलाबंद ढांचे के लिए फेमस है.
मिर्जान किला, कर्नाटक
शाहजहां बेगम ने इस विशाल मस्जिद का निर्माण करवाया. गुलाबी पत्थरों से बनी इस मस्जिद में ऊंची मीनारें और विशाल आंगन इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
ताज-उल-मस्जिद, भोपाल
मुगल सम्राट हुमायूँ की याद में उनकी पत्नी बेगा बेगम ने इस भव्य मकबरे का निर्माण कराया. 16वीं सदी में बना यह भारत का पहला गार्डन-टॉम्ब था और बाद में ताजमहल को इसी से प्रेरणा मिली.
हुमायूँ का मकबरा, दिल्ली