पंत की बहन की शादी में धोनी का मस्त कलंदर डांस, देखें तस्वीरें

13 March 2025

Vivek Singh

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी मसूरी में संपन्न हुई. इस अवसर पर  धोनी, रैना और गंभीर समेत  कई क्रिकेटरों और अन्य सेलिब्रिटीज ने शिरकत की.  

पंत की बहन की शादी  

ऋषभ पंत की बहन की शादी लंदन बेस्ड बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हुई. यह भव्य समारोह मसूरी के ITC होटल में आयोजित किया गया, जहां परंपरा और लग्जरी दोनों का मेल देखने को मिला.  

 बिजनेसमैन से शादी  

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस शादी में शामिल हुए. वह अपनी पत्नी साक्षी रावत के साथ पहुंचे थे. धोनी ने "दमादम मस्त कलंदर" गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

धोनी का डांस हुआ वायरल

धोनी शादी में ऋषभ पंत और अन्य मेहमानों के साथ डांस करते नजर आए. वायरल वीडियो में धोनी 4-5 लोगों के साथ सर्कल बनाकर डांस कर रहे हैं.  

 पंत के साथ किया डांस

धोनी शादी में काफी एक्टिव नजर आए. डांस के बाद वह अपनी पत्नी साक्षी के साथ एक हिंदी गाना गाते दिखे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

 पत्नी के साथ गाना गाया

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और गौतम गंभीर भी शादी में पहुंचे. दोनों ने साथ में फोटो खिंचवाई. धोनी और रैना की दोस्ती क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है.  

 रैना भी हुए शामिल

ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी और गौतम गंभीर ने साथ में फोटो ली. कई मौकों पर गंभीर ने धोनी की आलोचना की थी, लेकिन इस शादी में दोनों के बीच मनमुटाव खत्म होता नजर आया.  

 गंभीर के साथ फोटो खिंचवाई