20 April 2025
[Pradyumn Thakur
आजकल बहुत लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब ये सिर्फ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है. छोटे शहरों में भी चलन बढ़ रहा है.
लोग शॉपिंग, ट्रैवल और टिकट बुकिंग में क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं. जैसे-जैसे इस्तेमाल बढ़ा है. वैसे ही बिल चुकाने में देरी के मामले भी बढ़े हैं.
कई लोगों को यह डर रहता है कि क्या ड्यू डेट के आखिरी दिन भुगतान करने से स्कोर खराब होगा. इसका जवाब है नहीं,
बस ध्यान रखें कि पेमेंट ड्यू डेट के बाद न हो. ड्यू डेट के बाद पेमेंट करने से लेट फीस लगती है और क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता है.
क्रेडिट स्कोर में सिर्फ लोन और क्रेडिट कार्ड पेमेंट का हिसाब होता है. मोबाइल या बिजली बिल का इसमें कोई रोल नहीं होता.
अगर आपने होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन की EMI टाइम पर नहीं दी, तो स्कोर गिरता है. इसलिए हमेशा समय पर या ड्यू डेट से पहले पेमेंट करना बेहतर होता है.