19 Oct 2024
Shashank Srivastava
एलन मस्क को एआई ट्यूटर की तलाश है. ट्यूटर का काम मस्क की एक कंपनी में बतौर एआई ट्रेनर काम करना होगा.
बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की कंपनी हर घंटा 5,000 रुपये तक देने को तैयार है.
एलन मस्क की ही एक एआई कंपनी है जिसका नाम xAI है. मस्क को इसी कंपनी के लिए अच्छे कैंडिडेट की जरूरत है.
मस्क की इस कंपनी को एक ऐसा इंसान चाहिए जो एआई को लेबल्ड और क्लियर डाटा उपलब्ध करा सके.
बतौर ट्यूटर ये देखना होगा कि xAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिए गए डाटा को ठीक से समझ रहा है या नहीं.
ये नौकरी सुनने में जितना टेक्निकल लग रहा है उतना है नहीं. एआई ट्यूटर को कंपनी की टेक्निकल टीम के साथ काम करना होगा.
मस्क की इस कंपनी के लिए ऐसे लोग चाहिए जिन्हें अंग्रेजी पढ़ने और लिखने में दिक्कत नहीं होती हो. हालांकि टेक एक्सपर्ट होना जरूरी है.
मस्क की ये नौकरी का मूड वर्क फ्रॉम होम है. यानी आपको आराम से अपने घर में बैठकर ये नौकरी करनी है.
सिलेक्ट होने के बाद 2 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद सुबह 9 बजे से शाम के 5:30 बजे तक आपको काम करना होगा.