इंजन, माइलेज तो ठीक है; इन बाइक्स में मिलेगी सोफे जैसा मजा

11 March 2025

Pradyumn Thakur

आपने अक्सर लोगों को बाइक्स में इंजन और माइलेज पर ध्यान देते देखा होगा. ऐसे में आज हम आपके 5 ऐसे बाइक्स के बारे बाताएंगे जिसमें सोफे जैसा आरामदायक सीट होता है.

इंजन और माइलेज

हार्ले-डेविडसन हेरिटेज क्लासिक में ड्यूल सीट्स हैं. यह राइडर और पैसेंजर के लिए खास बनाई गई हैं. इनकी ऊंचाई 690 मिमी है.

Harley-Davidson Heritage Classic

यह एक लोकप्रिय टूरिंग बाइक है. इसमें राइडर और पिलियन के लिए ड्यूल सीट सेटअप है. पिलियन सीट में एडजस्टेबल बैकरेस्ट है. सीट की ऊंचाई 745 मिमी है.

Honda Goldwing Tour

कावासाकी वल्कन S में सिंगल सीट है. यह मोटी पैडिंग के साथ है. इसे ERGO-फिट कहा जाता है. सीट की ऊंचाई 705 मिमी है.

Kawasaki Vulcan S

इसमें स्प्लिट सीट सेटअप है. पिलियन सीट में बैकरेस्ट भी है. यह उसे और आरामदायक बनाता है. इसकी सीट की ऊंचाई 740 मिमी है.

Royal Enfield Super Meteor 650

इसमें एक चौड़ी और सपोर्टीव सीट है. यह राइडर और पिलियन दोनों को आराम से बैठने की सुविधा देती है. इसकी सीट की ऊंचाई 720 मिमी है.

Harley-Davidson Road Glide