28 May 2025
Pratik Waghmare
गर्मियों में पंखे की हवा कम हो जाए तो अक्सर स्पीड कम हो गई होती है. इसकी वजहें हो सकती हैं. धूल, खराब कैपेसिटर या मोटर की परेशानी. लेकिन कई बार आप इन्हें खुद ठीक कर सकते हैं, बिना इलेक्ट्रिशियन बुलाए.
पंखे की ब्लेड और मोटर पर अगर धूल जमा हो जाए तो स्पीड घट जाती है. इसे हफ्ते में एक बार सूखे कपड़े या वैक्यूम क्लीनर से साफ करते रहना चाहिए. इससे हवा तेज मिलती है.
धूल हटाएं
पंखे के धीमे चलने की सबसे आम वजह कैपेसिटर का खराब होना होता है. यह छोटा पार्ट 50 से 100 रुपये में आ जाता है और किसी भी इलेक्ट्रिशियन से आसानी से बदला जा सकता है.
कैपेसिटर चेक करें
पंखे की बियरिंग में रगड़ बढ़ जाए तो भी स्पीड कम हो जाती है. मोटर के दोनों तरफ थोड़ा सा मशीन ऑयल डालने से पंखा स्मूथ और तेज चलने लगता है.
मशीन ऑयल
अगर आपके इलाके में वोल्टेज कम आता है, तो पंखा धीमा चलता है. ऐसे में स्टेबलाइजर लगवाएं या बिजली विभाग से शिकायत करें, ताकि सही वोल्टेज मिले.
वोल्टेज
पुराने टाइम में इस्तेमान होने वाला रेगुलेटर खराब हो सकता है. उसकी जगह नया इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवाएं – यह सस्ता भी है और ज्यादा असरदार भी.
रेगुलेटर बदलें
अगर सारी कोशिशों के बाद भी पंखा धीमा चल रहा है, तो हो सकता है उसकी मोटर की बाइंडिंग खराब हो गई हो. ऐसे में मोटर को बंधवाना ही बेहतर उपाय होगा.
मोटर बाइंडिंग
पंखा भी मशीन है, उसे थोड़ा ध्यान देना जरूरी है. समय-समय पर साफ-सफाई, ऑयलिंग और चेकिंग करते रहें, ताकि गर्मी में तेज हवा मिलती रहे.
रखरखाव