मुर्गियों को खिलाएं ये जीज, तेजी से बढ़ेगा वजन और अंडे भी देंगी ज्यादा

15 Apr 2025

Bankatesh kumar

देश में मुर्गी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. इसके बावजूद किसानों की शिकायत रहती है कि मुर्गियां ज्यादा अंडे नहीं दे रही हैं.

मुर्गी पालन

क्योंकि मुर्गी पालन करने वाले किसानों की कमाई मांस के साथ-साथ अंडे से भी होती है. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में चर्चा करेगे, जिससे मुर्गियां ज्यादा अंडे देंगी.

ज्यादा अंडे देंगी

अगर मुर्गी पालक मुर्गियों को आहार के रूप में अजोला का इस्तेमाल करते हैं, तो उसका वजन तेजी से बढ़ेगा. साथ ही अंडा देने की क्षमता भी बढ़ेगी.

अंडा देने की क्षमता

अगर आप मुर्गियों को रोज 30 से 50 ग्राम अजोला खिलाते हैं, तो उनका वजन और अंडा उत्पादन क्षमता 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.

अंडा उत्पादन क्षमता 

ऐसे में अजोला किसानों के साथ-साथ मुर्गी फार्म चलाने वाले व्यवसायियों के लिए भी काफी फायदेमंद है. उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी.

 कमाई में बढ़ोतरी

अगर आप चाहें, तो मुर्गियों का वजन बढ़ाने के लिए प्रोबायोटिक्स रासायनिक पाउडर का आहार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

आहार के रूप में इस्तेमाल

 इसे चारे में मिलाकर चूजे को दिया जाता है. इसमें लैक्टोबैसिलस और कुछ  बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जिससे चूजे तेजी से बड़े होते हैं.

 तेजी से बड़े होते हैं

लेकिन यह इंसनों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. ऐसे में इन प्रोबायोटिक्स रासायनिक पाउडर की जगह अजोला का ही इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा.

रासायनिक पाउडर