अब नहीं खरीद पाएंगे सोना! दाम ने तोड़े रिकॉर्ड

21 Oct 2024

Pratik Waghmare

सोने की कीमतों में ₹750 की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह ₹80,650 प्रति 10 ग्राम हो गया है.

सोने ने बनाया रिकॉर्ड

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹750 बढ़कर ₹80,250 प्रति 10 ग्राम हो गई है.

99.5% प्यॉर गोल्ड

MCX पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने के वायदा सौदे ₹493 यानी 0.63% बढ़कर ₹78,242 प्रति 10 ग्राम हो गए.

MCX का भाव

चांदी की कीमतों में ₹5,000 प्रति  किलोग्राम का उछाल आया है, जो अब ₹99,500 प्रति किलोग्राम हो गया.

क्या है चांदी का भाव?

चांदी की कीमतों में अगर 3% GST  जोड़ देंगे तो यह  1 लाख के पार हो जाएगा.

चांदी 1 लाख पार?

दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी के वायदा सौदे ₹2,822 यानी 2.96% बढ़कर ₹98,224 प्रति किलोग्राम पर पहुंचे.

चांदी: MCX भाव

बुलियन ट्रेडर्स के अनुसार, त्योहार और  शादी के सीजन में ज्वैलर्स खरीदारी  बढ़ा रहे है.

बढ़ रही मांग

चांदी की कीमतों में तेजी है क्योंकि सोने  की कीमतें बढ़ने के साथ ही लोग चांदी को सस्ता विकल्प मान रहे हैं: LKP सिक्योरिटीज

एक्सपर्ट की राय?

वैश्विक स्तर पर Comex गोल्ड फ्यूचर्स 0.52% बढ़कर $2,744 प्रति औंस  हो गया है.

सोने का इंटरनेशनल भाव