लॉन्च हुआ हार्ले डेविडसन CVO Road Glide RR, जानें कीमत और फीचर्स

09 March 2025

Satish Vishwakarma

Harley-Davidson ने अपनी सबसे एक्सक्लूसिव बाइक CVO Road Glide RR लॉन्च की है. यह सिर्फ 131 यूनिट्स में उपलब्ध होगी और इसका दमदार इंजन इसे खास बनाता है. आइए, जानते हैं इसकी क्या है खासियत 

क्या है इसकी खासियत 

इसमें 2,147cc V-Twin इंजन दिया गया है, जो 153 HP पावर और 204 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

पावरफुल इंजन

कार्बन फाइबर के इस्तेमाल से इसका वजन 356 किलोग्राम रखा गया है, जो CVO Road Glide ST से 22.7 किलो ग्राम हल्का है. 

हल्का और मजबूत डिजाइन

बाइक को अट्रैक्टिव 'Racing Orange' पेंट दी गई है. साथ ही, सफेद Screaming Eagle ग्राफिक्स इसे और स्टाइलिश बनाते हैं. 

 शानदार रेसिंग लुक

इसमें Brembo GP4 RX ब्रेक्स और 320 मिमी डुअल रोटर्स दिए गए हैं, जो शानदार कंट्रोल देते हैं.

 जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम

Ohlins USD FGR 253 फोर्क और एल्यूमिनियम स्विंगआर्म इसे बेहतरीन स्टेबिलिटी और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं. 

हाई-एंड सस्पेंशन

बाइक में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 500-वॉट साउंड सिस्टम, और 5 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं.

 धांसू फीचर्स

इसमें Cornering Traction Control, Electronically Linked Brakes और Drag Torque Slip Control जैसे फीचर्स इसे सुरक्षित बनाते हैं. 

सेफ्टी का पूरा ध्यान

इसकी कीमत 110,000 डॉलर  (लगभग 95.86 लाख रुपये) रखी गई है. हालांकि, भारत में इसकी उपलब्धता पर अभी कोई जानकारी नहीं है. 

 कीमत और भारत में लॉन्च?