नतीजों के बाद इस शेयर में आई भारी गिरावट

24 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

इस स्टॉक का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड है.

क्या है स्टॉक का नाम?

Hindustan Unilever के शेयर फिलहाल 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,492 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

कितना गिरा शेयर

निफ्टी FMCG में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.

निफ्टी FMCG कितना गिरा?

इस शेयर ने 1 महीने में 18 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है.

 1 महीने में रिटर्न?

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 6,24,521 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी पर कर्ज बहुत कम है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 60.40 है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी मुख्य रूप से होम केयर, ब्यूटी और पर्सनल केयर तथा फूड्स और रिफ्रेशमेंट सेगमेंट शामिल हैं.

क्या करती है कंपनी?