24 Oct 2024
Tejas Chaturvedi
इस स्टॉक का नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड है.
Hindustan Unilever के शेयर फिलहाल 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,492 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी FMCG में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
इस शेयर ने 1 महीने में 18 फीसदी से ज्यादा टूटता नजर आया है.
कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक तक 6,24,521 करोड़ रुपये है.
कंपनी पर कर्ज बहुत कम है.
इसका पीई रेशियो 60.40 है.
कंपनी मुख्य रूप से होम केयर, ब्यूटी और पर्सनल केयर तथा फूड्स और रिफ्रेशमेंट सेगमेंट शामिल हैं.