2 Oct 2024
Pratik Waghmare
24 कैरेट गोल्ड का भाव फिलहाल 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.
हाल ही में बजट में ऐलान किया गया था कि सोने पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटाया गया है, इसके बाद जाहिर तौर पर सोने की मांग में इजाफा होना तय था.
दिवाली नजदीक है और ऐसे समय में सोना खरीदने की परंपरा रही है, इस बीच सोने की मांग कीमतों को और तेज कर देती है.
त्योहारी सीजन तो जारी है ही लेकिन अब वेडिंग सीजन भी दस्तक दे रहा है. इस वजह से भी सोने की मांग और फिर चमक का बढ़ना लाजमी है.
एक्सपर्ट की मानें तो दिवाली से पहले सोने की कीमत 80 हजार को पार कर सती है, कुछ का कहना है कि ये कीमतें 82 हजार के आंकड़े को भी पार कर सकती है.
फिलहाल अमेरिकी सोने का भाव 2,661 डॉलर प्रति आउंस के आसपास कारोबार कर रहा है. पिछले हफ्ते गुरुवार को अमेरिकी सोने का दाम रिकॉर्ड 2,685 डॉलर प्रति आउंस रहा
ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दाग कर मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा दिया है. निवेशक चिंता के बीच सोने की मांग और बढ़ा सकते हैं.
सोने को एक सुरक्षित यानी सेफ निवेश माना जाता है. जब बाजार में गिरावट होती है, तब सोने की कीमतें आम तौर पर नहीं गिरतीं.
तैयार हो जाइए इस दिवाली और वेडिंग सीजन में सोने का भाव चढ़ा हुआ मिलने की पूरी संभावना है. कई फैक्टर्स सोने के भाव पर असर डालेंगे.