30 साल बाद क्या आपकी मेहनत की कमाई की कीमत केवल इतनी होगी!

07 Dec 2024

Tejaswita Upadhyay

लंबी अवधि के लिए फंड तैयार करने के लिए बचत जल्दी शुरू करना और सही एसेट अलोकेशन करना जरूरी है

बचत जल्दी शुरू करें

महंगाई समय के साथ कीमतें बढ़ाकर आपके वित्तीय लक्ष्यों की लागत को बढ़ा देती है

महंगाई का प्रभाव

महंगाई से पैसे की परचेसिंग पावर कम हो जाती है. 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वर्तमान कीमत सिर्फ 23 लाख रुपये रह जाएगी

परचेसिंग पावर में कमी

भले ही आप निवेश से रिटर्न कमा रहे हों, लेकिन महंगाई इसे काफी हद तक खत्म कर सकती है

रिटर्न पर असर

अगर आज का लक्ष्य 1 करोड़ रुपये है, तो 30 साल बाद इसे पूरा करने के लिए 4.32 करोड़ रुपये की जरूरत होगी

भविष्य की योजना जरूरी

आज के 25 लाख रुपये की भविष्य में कीमत मात्र 15.34 लाख रुपये होगी, अगर मुद्रास्फीति दर 5% रहे

वर्तमान और भविष्य की कीमत का फर्क

10 साल में 25 लाख रुपये का लक्ष्य पूरा करने के लिए आपको 40.72 लाख रुपये बचाने होंगे

जरूरी फंड का गणित

महंगाई को ध्यान में रखते हुए, केवल वर्तमान लागत के लिए बचत करना पर्याप्त नहीं है

बचत बढ़ाने की जरूरत

अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए महंगाई को समझकर निवेश और बचत करें.

महंगाई के साथ योजना बनाएं