पूरे महीने इलेक्ट्रिक रिक्शा चार्ज करने में कितना आएगा खर्च? जानें कीमत भी

20 Dec 2024

satish vishwakarma

आजकल ई-रिक्शा भारत के छोटे-बड़े सभी शहरों में काफी लोकप्रिय हो गया है. यह किफायती और पर्यावरण के अनुकूल साधन बन गया है, जो 2-5 किलोमीटर की दूरी के लिए आम लोगों की पहली पसंद बन गई है.  

ई-रिक्शा की बढ़ती लोकप्रियता

ई-रिक्शा बैटरी से चलता है, जिससे यह पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों के मुकाबले पर्यावरण के लिए कम हानिकारक है. साथ ही यह वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करता है.  

 पर्यावरण के लिए बेहतर आप्शन

 ई-रिक्शा का किराया सस्ता होता है और यह छोटे शहरों में भी आसानी से मिल जाता है.  

बढ़ती संख्या का कारण

एक  ई रिक्शा चालक औसतन 700-1000 रुपये तक रोजाना कमा सकता है. महीने में चार्जिंग पर करीब  4500 रुपये खर्च होता है. 

ई-रिक्शा से कमाई 

ई-रिक्शा की कीमत एक्स-शोरूम में 1.25 लाख रुपये से 2.04 लाख रुपये है. हालांकि इसकी कीमत ब्रांड, बैटरी और मॉडल के अनुसार बदलती रहती है.  

 ई-रिक्शा की कीमत

ई-रिक्शा को चलाने के लिए बैटरी चार्ज करना पड़ता है. अगर एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर लगभग 150 रुपये का खर्च आता है.  

चार्जिंग की लागत

लेड-एसिड बैटरी 60-70 किलोमीटर जबकि लिथियम-आयन बैटरी 70-90 किलोमीटर तक की दूरी तय होती है.   

एक बार चार्ज पर कितनी दूरी?

ई-रिक्शा को पूरी तरह चार्ज होने में 6-8 घंटे लगता हैं. इसकी बढ़ती संख्या और लोकप्रियता इसे फ्यूचर में ट्रांसपोर्ट का बेहतर ऑप्शन दे रही है.  

चार्जिंग में लगने वाला समय