20 April 2025
Pratik Waghmare
अगर आप IRCTC पर ट्रेन का पूरा कोच बुक करना चाहते हैं, तो इसका थोड़ा प्रोसेस अलग होता है लेकिन आसान भी है अगर सही जानकारी हो. कोच क्या आप पूरी ट्रेन भी बुक करवा सकते हैं.
पूरा कोच बुक करने के लिए IRCTC की FTR वेबसाइट (www.ftr.irctc.co.in) पर जाएं. यहीं से आप बुकिंग कर सकते हैं.
ऑनलाइन
आप यात्रा किसी भी रेलवे स्टेशन से शुरू कर सकते हैं, लेकिन कोच सिर्फ वहां अटैच/डिटैच होंगे जहां ट्रेन कम से कम 10 मिनट रुकती है. हर ट्रेन में कोच अटैच नहीं किए जा सकते.
नियम
बुकिंग ज्यादा से ज्यादा 6 महीने पहले और कम से कम 30 दिन पहले करनी होगी. जितनी जल्दी करें, उतना बेहतर है.
बुकिंग का समय
एक ट्रेन में FTR के जरिए दो कोच तक बुक किए जा सकते हैं, और अगर पूरी ट्रेन बुक करनी है तो कम से कम 18 कोच और ज्यादा से ज्यादा 24 कोच (जिसमें 2 SLR कोच जरूरी होते हैं) बुक हो सकते हैं.
कितने कोच
हर कोच के लिए 50,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होता है. अगर आप पूरी ट्रेन बुक कर रहे हैं, तो 18 कोच का न्यूनतम भुगतान यानी 9 लाख देना होगा, भले ही आप कम कोच लें.
डिपॉजिट
FTR साइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें, नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं. फिर FTR सर्विस चुनें, जरूरी जानकारी भरें और पेमेंट ऑप्शन से भुगतान करें.
बुकिंग प्रोसेस
IRCTC कैटरिंग सर्विस भी देता है, आप अलग-अलग ऑप्शन्स में से खाना चुन सकते हैं और पूरी यात्रा के लिए यह सुविधा मिलती है.
खानपान की सुविधा