कमरे के हिसाब ऐसे पता करें कितने टन का लगेगा AC

19 April 2025

Pratik Waghmare

जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, लोग ठंडी हवा पाने के लिए एयर कंडीशनर की तरफ भागते हैं. अब ये लग्जरी नहीं, जरूरत बन चुकी है फिर घर हो या ऑफिस.

AC की डिमांड

अगर AC छोटा हुआ, तो कमरे को ठीक से ठंडा  नहीं कर पाएगा और अगर बहुत बड़ा हुआ, तो जरूरत  से ज्यादा बिजली खर्च आ जाएगा. सही साइज चुनना आराम, कूलिंग और बिजली बचत तीनों के लिए जरूरी है.

AC का साइज

सही टन क्षमता तय करने से पहले कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए, कमरे में कितने लोग रहते हैं, कितनी धूप आती है, कमरे की इंसुलेशन कैसी है वगैरह.

कौन से फैक्टर्स

अगर आपका कमरा 10x12 फीट का है और उसमें  चार लोग रहते हैं, तो 1-टन AC पर्याप्त है. ये छोटे से मिडियम कमरे के लिए उपयुक्त होता है, और ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं करता.

10x12 का कमरा

कुछ ऑनलाइन टूल्स होते हैं जैसे AC रूम साइज कैलकुलेटर, जिनसे आप अपने कमरे का साइज, खिड़कियों की संख्या, सूरज की रोशनी, लोगों की गिनती और उपयोग का तरीका डालकर सही टन कैपेसिटी पता कर सकते हैं.

AC कैलकुलेटर

जब AC खरीदें तो ISEER या EER रेटिंग देखें. जितनी ज्यादा रेटिंग, उतनी ज्यादा एनर्जी सेविंग और कम बिजली बिल.

एनर्जी पर ध्यान

AC का शोर कम होना चाहिए, खासकर अगर आप बेडरूम में लगा रहे हैं, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस की  लागत भी ध्यान में रखें. एयर क्वालिटी बढ़ाने वाले फीचर्स जैसे HEPA फिल्टर, डस्ट फिल्टर और एंटीबैक्टीरियल कोटिंग्स भी अच्छे ऑप्शन्स होते हैं.

रखरखाव