13 May 2025
Pratik Waghmare
कई बार ऐसा हो जाता है कि आईफोन में पानी चला जाता है जिससे स्पीकर में गड़बड़ी हो जाती है. स्पीकर खराब होने का खतरा होता है. लेकिन आईफोन इसके लिए खुद ही कुछ टिप्स बताता है. चलिए जानते हैं.
Apple वॉच शुरू से ही वॉटर-रेसिस्टेंट रही है. बाद के मॉडल्स को पानी में पूरी तरह डुबोया जा सकता है और Apple Watch Ultra तो 40 मीटर गहराई तक के लिए रेटेड है. अगर घड़ी में पानी चला भी जाए, तो उसका Water Lock फीचर पानी को बाहर निकाल देता है.
Apple वॉच
आजकल के ज्यादातर iPhones वॉटर-रेसिस्टेंट तो हैं, लेकिन केवल हाल के मॉडल ही 6 मीटर गहराई तक डूबने पर सुरक्षित रहते हैं. पानी लगने के बाद iPhone में कोई फीचर नहीं है जो अपने आप पानी को बाहर निकाल सके.
iPhone का क्या
अगर iPhone के स्पीकर में पानी चला जाए, तो फोन से बात करते समय या म्यूजिक चलाने पर आवाज ऐसी लगती है जैसे आप पानी के नीचे से सुन रहे हों. इस वजह से बहुत से लोग iPhone को पानी में ले जाने से कतराते हैं.
iPhone का स्पीकर
iPhone में वॉटर इजेक्शन का इन-बिल्ट फीचर नहीं है, आप Apple Shortcuts ऐप का इस्तेमाल करके यह काम कर सकते हैं. इससे कुछ टैप में iPhone के स्पीकर से पानी बाहर निकाला जा सकता है.
कैसे निकलेगा पानी
सबसे पहले यह पक्का कर लें कि आपके फोन में Shortcuts ऐप है. यह आम तौर पर पहले से इंस्टॉल होती है, लेकिन अगर नहीं दिख रही है तो आप इसे App Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
Shortcuts ऐप डाउनलोड करें
अब आपको एक खास शॉर्टकट इंस्टॉल करना होगा. Water Eject. यह शॉर्टकट आपके iPhone को इस तरह वाइब्रेट कराता है कि स्पीकर में फंसा पानी बाहर निकल जाए. इसके लिए आपको एक लिंक खोलना होगा, वहां "Get Shortcut" पर टैप करें और फिर "Add Shortcut" दबाएं.
Water Eject शॉर्टकट
अब Shortcuts ऐप खोलें और आपने जो Water Eject शॉर्टकट डाउनलोड किया है, उसे चलाएं. फिर Begin पर टैप करें. एक छोटा काउंटडाउन शुरू होगा और फिर स्पीकर वाइब्रेट करने लगेगा. जब आप चाहें, Stop बटन दबाकर इसे बंद कर सकते हैं.
Begin पर टैप करें