19 Oct 2024
Shashank Srivastava
सड़क पर बढ़ती गाड़ियों की संख्या से अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय, वाहनों की खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं.
इसके साथ यह भी आम है कि बढ़ती संख्या के साथ पेट्रोल की खपत भी बढ़ रही है.
इसके लिए कई बार मन में सवाल आता है कि अपना पेट्रोल पंप होता तो कितना अच्छा होता. लेकिन दस्तावेजों की भीड़-भाड़ से परेशान होकर हम भूल जाते हैं.
चलिए हम आपके काम को थोड़ा आसान किए देते हैं. पेट्रोल पंप खोलने के लिए हम आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देंगे.
पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे जरूरी योग्यता उम्र है. आवेदक की उम्र 21 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
आवेदक के पास रिटेल आउटलेट, व्यवसाय या किसी अन्य संबंधित क्षेत्रों में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
वित्तीय क्षमता यानी पैसों की बात. आवेदक की न्यूनतम कुल संपत्ति 25 लाख रुपये होनी चाहिए. वहीं आवेदक के परिवार की कुल संपत्ति 50 लाख रुपये से कम नहीं होनी चाहिए.
आवेदक को कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. साथ ही वह किसी दूसरे व्यावसायिक कर्ज में डिफाल्टर भी नहीं होना चाहिए.