19 Oct 2024
Shashank Srivastava
180 देशों में इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सएप काफी फेमस प्लेटफॉर्म है.
वाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा है जिसके अंतर्गत फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स जैसे प्लेटफॉर्म भी हैं.
क्या आपको पता है कि वाट्सएप हमेशा से फ्री नहीं था. 2016 से पहले यूजर को हर साल इसके इस्तेमाल के लिए 1 डॉलर देने पड़ते थे. अलग देशों में अलग राशि ली जाती थी.
2014 में वाट्सएप को मेटा (तब फेसबुक) ने खरीद लिया था. उसके कुछ साल बाद पेरेंट कंपनी मेटा ने प्लेटफॉर्म को विश्वभर में फ्री कर दिया.
अगर आप वाट्सएप के यूजर हैं तो आपको मालूम होगा प्लेटफॉर्म पर किसी तरह के विज्ञापन भी नहीं आते हैं.
फोर्ब्स के अनुसार, 2022 के पहले तिमाही में कंपनी के पास तकरीबन 27 बिलियन डॉलर (2.24 ट्रिलियन) का रेवेन्यू था.
वाट्सएप के कमाई के कई स्रोत हैं. वाट्सएप मुख्य रूप से वाट्सएप बिजनेस के जरिये पैसे बनाता है.
वाट्सएप, बिजनेस अकाउंट से इंडीविजुअल कस्टमर से बात करने के लिए भी पैसे लेता है. कंपनी की कमाई मुख्य रूप से वाट्सएप बिजनेस यूजर के जरिये होती है.