13 March 2025
Soma Roy
होली भारत का सबसे मस्ती वाला त्योहार है, जिसमें हर कोई रंगों से सराबोर हो जाता है, लेकिन ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हिट है. विदेशों में भी जमकर होली मनाई जाती है. आज हम आपको ऐसे ही देशों के बारे में बताएंगे जहां होली का क्रेज रहता है.
नेपाल में होली को "फागु पूर्णिमा" कहते हैं. खासकर तराई इलाके में लोग रंग फेंकते हैं, नाचते हैं और टेस्टी खाना खाते हैं. यहां होली का अपना अलग मजा है.
मॉरीशस में भी होली जमकर मनाई जाती है. वहां मौजूद भारतीय म्यूज़िक, डांस और ढेर सारे रंगों के साथ धूमधाम से इसे मनाते हैं.
यूके में खासकर लंदन और लीसेस्टर में, इंडियन कम्युनिटी होली को फुल ऑन एंजॉय करती है. यहां रंग उड़ते हैं, डांस होता है, और सब मिलकर मस्ती करते हैं. कई ग्रुप इसका खास आयोजन भी करते हैं.
अमेरिका में भी होली का क्रेज़ बढ़ रहा है. बड़े-बड़े शहरों में पब्लिक फेस्टिवल होते हैं, जहां रंग, म्यूज़िक और प्यार भरा माहौल होता है.
त्रिनिदाद और टोबैगो में इंडो-त्रिनिदादी लोग होली को ग्रैंड स्टाइल में मनाते हैं. यहां परेड होती है. रंगों की धूम होती है और कल्चरल शो से माहौल रंगीन बनाया जाता है.
हर जगह होली का स्टाइल अलग है, कहीं डांस, कहीं गाना तो कहीं गाने-बजाने का प्रोग्राम होता है. रंगों की इस मस्ती में झूमने के लिए हर कोई सराबोर रहता है.
चाहे भारत हो, नेपाल हो या अमेरिका, होली सबको साथ लाती है. ये रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि दिलों को मिलाने का बहाना है.