3 FEB 2025
Vivek singh
14 लाख की इनकम पर पहले 12 लाख टैक्स फ्री नहीं होगा. 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं, 4-8 लाख पर 5%, 8-12 लाख पर 10% और बाकी 2 लाख पर 15% टैक्स लगेगा.
16 लाख की इनकम पर 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं, फिर 4-8 लाख पर 5%, 8-12 लाख पर 10% और 12-16 लाख पर 15% टैक्स लगेगा, जिससे कुल 1.20 लाख रुपये टैक्स बनेगा.
21 लाख रुपये कमाने वालों को 0-4 लाख पर कोई टैक्स नहीं, बाकी इनकम पर स्लैब के अनुसार 5%, 10%, 15%, 20% और 25% की दर से कुल 2.25 लाख रुपये टैक्स भरना होगा.
25 लाख रुपये कमाने वालों को 4 लाख तक छूट मिलेगी, लेकिन बाकी रकम पर 5%, 10%, 15%, 20%, 25% और 30% की दर से टैक्स लगेगा, जिससे कुल 3.30 लाख रुपये टैक्स देना होगा.
नए टैक्स स्लैब में 4 लाख रुपये के अंतर से कैलकुलेशन किया जाता है, यानी हर 4 लाख रुपये पर अलग टैक्स दर लागू होगी, जिससे टैक्स सिस्टम ज्यादा स्पष्ट हो गया है.
75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन लागू रहेगा, जिससे टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त राहत मिलेगी. हालांकि, कैलकुलेशन के बाद इसका असर साफ दिखेगा.
अगर आपकी इनकम 12 लाख से 1 रुपये भी ज्यादा है, तो टैक्स सीधे 0 से बढ़कर हजारों रुपये तक हो सकता है. इस बदलाव को समझना बेहद जरूरी है.
12 लाख की सीमा को ध्यान में रखकर अपनी इनकम प्लान करें. सही इन्वेस्टमेंट और छूट वाले विकल्प अपनाकर आप अपने टैक्स की देनदारी कम कर सकते हैं.
नए टैक्स सिस्टम से मिडिल क्लास को राहत मिली है, लेकिन 12 लाख की सीमा पार होते ही टैक्स की गणना बदल जाती है, जिससे सावधानी से प्लानिंग जरूरी हो जाती है.